मनोरंजन

इस दिन Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी 'ठुकरा के मेरा प्‍यार', दिल को झकझोर देने वाली है कहानी  – Utkal Mail

मुंबई। श्रद्धा पासी जयरथ द्वारा निर्देशित और बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज एलएलपी द्वारा निर्मित शो ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार; 22 नवंबर से डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के नए रोमांटिक शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में दर्शकों को प्यार, धोखा और बदला सब कुछ देखने को मिलेगा। इस सीरीज़ में पेचीदा किरदारों तथा दिल को झकझोर देने वाली कहानी का ताना-बाना है़। शो में कुलदीप (धवल ठाकुर) और शानविका (संचिता बसु) नाम के दो किशोरों की कहानी है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन जाति और वर्ग की वजह से उनके रास्ते अलग हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है इस दिलचस्‍प कहानी में प्यार, धोखे और बदले का एक जटिल जाल बिछा हुआ है।

‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ का निर्माण बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज एलएलपी ने और निर्देशन श्रद्धा पासी जयरथ ने किया है। इस सीरीज के साथ प्रतिभाशाली धवल ठाकुर और संचिता बसु डेब्‍यू कर रहे हैं और गोविंदा पांडे के साथ महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयेंगे। शो की निर्देशक श्रद्धा पासी जयरथ ने कहा, ‘‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि धोखेबाजी, पूर्वाग्रह तथा मानवीय भावनाओं की पेचीदगी जैसे विषयों की गहराई में जाती है। इस सीरीज में हम कॉलेज के क्‍लासिक रोमांस को आधुनिक नजरिये से मिलाना चाहते थे। धवल और संचिता जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ हम उम्‍मीद करते हैं कि दर्शक इस क्‍लासिक रोमांस का मजा लेंगे। यह मौका देने के लिए मैं डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार का धन्‍यवाद करती हूं और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’’ 

कुलदीप की भूमिका निभा रहे धवल ठाकुर ने कहा, ‘‘कुलदीप के किरदार को समझने के लिए मैंने खुद को पूरी तरह से उसकी दुनिया में डुबो दिया। मैंने स्क्रिप्ट, निर्देशन और पूरी प्रक्रिया पर भरोसा किया, जिससे मुझे किरदार के सफर को सही तरीके से निभाने में मदद मिली। एक एक्टर के रूप में ये अनुभव बहुत ही संतोषजनक रहा। ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ को बड़ी बारीकी से लिखा गया है और इसके अलावा टीम ने वर्कशॉप्‍स से तथा जानकारियों को साझा करके कुलदीप का किरदार निभाने में मेरी काफी मदद की। मुझे बेसब्री से इंतज़ार है कि डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर हमारी मेहनत देखकर दर्शकों की राय क्‍या होगी।  

शानविका का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री और इंफ्लूएंसर संचिता बसु ने कहा, ‘‘शानविका की भूमिका निभाना आजादी पाने जैसा अनुभव था। उसका उन्‍मुक्‍त और बेफिक्र स्‍वभाव ही उसके किरदार को परिभाषित करता है। ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ उन फिल्‍मों को दिया गया सम्‍मान है, जिन्‍होंने मुझे प्‍यार की समझ दी है। नये और जाने-पहचाने चेहरों को देखने से मुझे राहत मिली और एक को-स्‍टार के तौर पर धवल ने जो मदद की, वह स्‍वाभाविक रूप से हमारी दोस्‍ती में बदल गई। मैं खुद को स्‍क्रीन पर देखने और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर मेरे परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का उत्‍सुकता से इंतजार कर रही हूं।

ये भी पढ़ें : Thandel: नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तौयार, OTT राइट्स सुनकर उड़ जाएंगे होश




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button