इस दिन रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4', टाइगर श्रॉफ ने दिखाई पहली झलक – Utkal Mail

मुंबई। बॉलवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बागी 4, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर श्राफ ने बागी फ्रेंचाइजी की फिल्म बागी ,बागी 2 और बागी 3 में काम किया है। अब टाइगर, फिल्म बागी 4 में नजर आयेंगे।बागी 4 के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बागी 4 की पहली झलक दिखाई है।
उन्होंने बागी 4 का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में टाइगर ,बाथरूम में बैठे नजर आ रहे हैं, उनके हाथ में शराब की बोतल, मुंह में बीड़ी और हाथ में तलवार टाइप का एक खून से सना हथियार है, जिससे उन्होंने नरसंहार मचाया है। पोस्टर के कैप्शन में टाइगर श्राफ ने लिखा है, एक ज्यादा काली आत्मा, एक अधिक खूनी मिशन, इस बार पहले जैसा बिल्कुल भी कुछ नहीं है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित और ए. हर्षा द्वारा निर्देशित फिल्म बागी 4 ,05 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : वर्चुअल रियलिटी फिल्म ‘ले मस्क’ के लिए AR Rahman को ‘XTIC Award for Innovation’ से किया गया सम्मानित