मनोरंजन

मंजू भारती ने सितारों से सजी महफिल में लॉन्च की 5 फिल्में, मुकेश जे. भारती का मिला साथ – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचार। विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सितारों से सजी महफिल में फिल्म निर्माता मंजू भारती ने एक साथ पांच फिल्मों को लॉन्च किया है। इस अवसर पर फ्रेडी दारूवाला, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव, प्रमोद पाठक, मुकेश जे. भारती, आनंद कुमार, बृजेंद्र काला, महेश ठाकुर, अर्पित रांका, प्रवीण सिसोदिया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल समेत अन्य क्षेत्रों के दिग्गज भी शामिल हुए हैं। ऐसे में यह कार्यक्रम इंडस्ट्री के लिए एक यादगार अवसर बन गया।

मंजू भारती ने क​हा कि मुकेश जे. भारती अनूठी कहानियों और असाधारण कलात्मकता के लिए जाने जाते हैं, वह आगे भी ऐसी ही आकर्षक कहानियां बनाएं। इस दौरान मंजू भारती ने विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की स्थापना आज से बारह वर्ष पहले 2012 में मेरे द्वारा गई थी। ऐसे में हम ऐसी फिल्में देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आएं। इन पांच फिल्मों के साथ हमारा लक्ष्य अब कहानी और मनोरंजन में नए मानकों को स्थापित करना है।

जिन फिल्मों की लॉन्चिंग की गई है, उनमें एमके शिवाक्ष के निर्देशन में बनी मनोरंजक ड्रामा और दूसरे मौकों के संघर्षों पर आधारित ‘रिकवरी’, आर्यन सक्सेना द्वारा निर्देशित एक पिता और बेटी के बीच के बंधन को दर्शाने और दिल को छू लेने वाली कहानी ‘पापा की परी’, डडली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर बेहतरीन मनोरंजक थ्रिलर ‘वायलेंस’, बिलाल कुरैशी के निर्देशन में तैयार प्रेम, रिश्तों और सामाजिक मापदंडों के बारे में सच्ची घटना पर आधारित भावनात्मक ड्रामा ‘केतन और बीना’ और प्रमोद पाठक निर्देशित पिता-पुत्र के संबंधों की जटिल गतिशीलता को दर्शाती पारिवारिक ड्रामा ‘माई फादर’ फिल्में शामिल रही हैं।

विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के पीछे लगातार प्रेरक शक्ति रहे अभिनेता मुकेश जे. भारती ने इस अवसर पर कहा कि ये पांचों फिल्में सिनेमा के प्रति हमारे जुनून और सार्थक कहानी कहने के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाती हैं। प्रत्येक प्रोजेक्ट में एक अनूठा स्वाद है, जो दर्शकों के हर वर्ग को अवश्य पसंद आएगा।

बता दें कि फिल्मों का निर्माण जल्द शुरू होगा, जबकि इनकी रिलीज 2025 और 2026 में होने की उम्मीद है। पूरे कार्यक्रम की मेजबानी सिमरन आहूजा ने की।

ये भी पढ़ें- लव जिहादः पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा न्याय, थानाध्यक्ष की लापरवाही पर गुस्साए बजरंग दल के लोग


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button