मनोरंजन

बरेली में होगी शूटिंग…मिर्जापुर सीजन-4 के रिलीज की तारीख बता गए एक्टर प्रमोद पाठक – Utkal Mail


मोनिस खान, बरेली। मिर्जापुर फेम अभिनेता प्रमोद पाठक बुधवार को बरेली पहुंचे, यहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित मिर्जापुर सीजन-4 से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं। बताया कि जल्द वह विवेक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ”माय फादर” में नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म निर्माता मंजू भारती और अभिनेता मुकेश जे भारती भी थे।

प्रमोद पाठक(फाइल फोटो)

रेडिशन होटल में अमृत विचार से बातचीत में प्रमोद पाठक ने बताया कि मिर्जापुर सीजन-4 में अभी वक्त लग सकता है, क्योंकि निर्माता वेब सीरीज के सीजन-4 से पहले मिर्जापुर फिल्म लेकर आने वाले हैं। लिहाजा, ओटीटी से निकलकर मिर्जापुर 2026 तक लोगों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

whatsapp-image-2024-12-21-at-15.34.01-(3)

निर्माता मंजू भारती के विवेक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ”माय फादर” को लेकर उन्होंने कहा कि ये फिल्म पिता-पुत्र के रिश्ते को लेकर बेहद भावुक कहानी है। जल्द बड़े पर्दे पर दर्शक इसको देख सकेंगे। अभिनेता मुकेश जे भारती उनके बेटे का किरदार निभाते नजर आएंगे। खास बात यह है कि वह खुद फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं।

65462 (1)

बरेली में होगी पांचों फिल्मों की शूटिंग
निर्माता मंजू भारती ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने अपनी पांच फिल्मों के पोस्टर लांच किए हैं, जिनमें फिल्म ”रिकवरी” को एमके श्रीवास्तव, ”पापा की परी” को आर्यन सक्सेना, ”माई फादर” को प्रमोद पाठक, ”केतन और बीना” को बिलाल कुरैशी, फिल्म ”वॉयलेंस” को निर्देशक डडली डायरेक्ट कर रहे हैं।

421231 (1)

पांच फिल्में एक साथ लाने के लिए पूरे दो साल का गैप लेकर काफी मेहनत की। उन्होंने बताया कि पांचों फिल्मों का बड़ा हिस्सा बरेली में भी शूट होगा। इन पांचों फिल्मों में वह खुद अभिनय कर रहे हैं।

321

नहीं पता था मिर्जापुर इतनी बड़ी हिट होगी
मिर्जापुर वेब सीरीज में जेपी यादव का अहम किरदार निभाने वाले प्रमोद पाठक ने बताया कि मिर्जापुर मिलना उनके लिए बेहद एक्सीडेंटल रहा। जब पहला सीजन आया तो वेब सीरीज का उतना चलन नहीं था। बहरहाल उन्होंने काम किया और ये वेब सीरीज इतनी बड़ी हिट बन गई कि अब इसके चौथे सीजन का लोगों को इंतजार है। इस बात का किसी को भी अंदाजा नहीं था।

531545 (1)

तीनों हस्तियों ने डॉ. केशव अग्रवाल से की मुलाकात
अभिनेता प्रमोद पाठक, फिल्म निर्माता मंजू भारती और अभिनेता मुकेश जे भारती ने बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

WhatsApp Image 2024-12-26 at 15.13.13

अभिनेता मुकेश जे भारती ने बताया कि डॉ. केशव अग्रवाल ने उन्हें बरेली में फिल्मों की शूटिंग के दौरान हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिलाया है, साथ ही आगामी प्रोजेक्ट्स की कामयाबी के लिए आशा की। साथ ही डॉ. केशव ने उनसे कहा कि अपनी फिल्मों में वह ज्यादा से ज्यादा बरेली के कलाकारों को मौका दें।

यह भी पढ़ें- मेट्रो रेल: बरेली में ये मार्ग हो जाएगा सबसे ज्यादा व्यस्त, जानें क्या कहती है मोबिलिटी रिपोर्ट?


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button