खेल

सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के आभारी हैं एडन मार्कराम, बोले- 'एसए20' में मुझे कप्तानी के बारे में अधिक समझने का मौका मिला – Utkal Mail

केपटाउन। ‘एसस20’ के पहले सत्र का खिताब जीतने वाली टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्कराम अपनी नेतृत्व क्षमताओं में विश्वास दिखाने के लिए सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के आभारी हैं। भारत के खिलाफ हाल ही में टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले मार्कराम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। 

मार्कराम ने कहा, रन बनाना हमेशा अच्छा होता है। जाहिर है यह अलग प्रारूप है लेकिन यह एक खिलाड़ी को आत्मविश्वास देते है। उस पारी के साथ ‘एसए20’ में आना शानदार अहसास है। आपको हालांकि यह इस बात का सम्मान करना होगा कि यह एक अलग प्रारूप है। ‘एसए20’ में सफलता के बाद मार्कराम को इंडियन प्रीमियर लीग में इस फ्रेंचाइजी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तान करने का भी मौका मिला था।

दक्षिण अफ्रीका के इस उपकप्तान ने कहा, मैं कप्तान नियुक्त करने से जुड़े निर्णयों में शामिल नहीं हूं, लेकिन किसी भी टीम की कप्तानी करने का मौका शानदार होता है।  सनराइजर्स की किसी भी टीम की कप्तानी करना एक बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे लिए टीम की अगुवाई करना सीखने के नजरीये से बहुत अच्छा अनुभव है।

ईस्टर्न केप सनराइजर्स के पास मार्कराम के अलावा दक्षिण अफ्रीकी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ी डेविड मलान और मार्को यानसेन को छोड़कर ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं। उन्होंने कहा, कप्तानी और एक अनुभवी खिलाड़ी के नजरिए से आप हमेशा महसूस करते हैं कि आपको आगे बढ़ कर नेतृत्व करने करना होता है।  हम अपने खिलाड़ियों को खुद को अभिव्यक्त करने और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की आजादी देना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : मैदान में जब ‘राम सिया राम’ गाना बजता है तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है : केशव महाराज 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button