मनोरंजन
Saif Ali Khan Attack : सैफ मामले में मुंबई पुलिस ने एक और संदिग्ध को पकड़ा, सामने आया सीसीटीवी फुटेज – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई इस घटना के तीन दिन बाद अभिनेता को चाकू मारने वाले संदिग्ध हमलावर का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह एक दुकान पर ईयरफोन खरीदते हुए दिखाई दे रहा है। उसने नीले रंग की शर्ट पहनी है और पीठ पर काले रंग का बैग लटका रखा है।
इससे पहले मुंबई पुलिस ने कुछ और सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नंगे पांव सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास पीले रंग की शर्ट में देखा गया। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।
ये भी पढे़ं: Saif Ali Khan Attack : हमलावर आक्रामक था लेकिन आभूषणों को हाथ नहीं लगाया, करीना कपूर ने पुलिस को बताया