Saif Ali Khan Attack : सैफ के हमलावर को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा – Utkal Mail

मुंबई। सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तारी के बाद बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में भेज दिया। रविवार (19 जनवरी) तड़के ही आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया।
मजिस्ट्रेट ने आरोपी से उसका नाम पूछा और पूछा कि क्या उसे पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है। इससे उसने इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी का हेड कवर हटाया, तो उसने मजिस्ट्रेट को अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शहजाद की 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी, जिसका बचाव पक्ष ने विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
ये भी पढे़ं : US: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मुकेश-नीता अंबानी, विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना