Emergency Box Office : कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने मचाया धमाल, वीकेंड में कमाए 10.45 करोड़ – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने अपने पहले वीकेंड में भारतीय बाजार में 10.45 करोड़ की कमाई कर ली है। ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, ‘इमरजेंसी’ की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं।कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल लगाने की घटना पर आधारित इस फिल्म का पंजाब में विरोध भी हो रहा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इमेरजेंसी ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन 3.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने वीकएंड का फायदा उठाया। रविवार को इमरजेंसी ने 4.35 करोड़ की कमाई की।रविवार की कमाई मिलाकर इमेरजेंसी का कुल कलेक्शन 10.45 करोड़ रुपये हो चुका है।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ,महिमा चौधरी पुपुल जयकर ,विशाक नायर संजय गांधी,और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में हैं।
ये भी पढे़ं : Bigg Boss 18 : करण वीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख की प्राइज मनी जीती