बरेली पहुंचे सोनू सूद, बोले- हैसियत आसमान की तरह होनी चाहिए…जमीन कितनी भी महंगी हो, कोई न कोई खरीद ही लेता है – Utkal Mail

बरेली, अमृत विचार: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गुरुवार को अपने जीवन और करियर के कुछ अहम किस्से सुनाने के साथ ही टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ जीवन में बहुत कुछ बदल रहा है। कोरोना काल में कई लोगों की जिंदगियां चली गईं। उस दौर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैंने 350 लोगों को 10 बसों के जरिये केरल भेजा। इसके बाद से कारवां बढ़ता गया और हजारों लोगों की मदद की। आज भी यह सिलसिला जारी है।
सोनू सूद ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से अपील की कि जीवन में सब कुछ पैसा नहीं होता। यदि हम किसी के लिए कुछ नहीं कर सकते, तो हमारा जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि सबकी मदद करें। शुरुआत में लोग ताने जरूर देंगे, लेकिन अच्छे काम से कभी पीछे न हटें। जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना ही हमारा असली किरदार होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि किरदार अगर ईमानदार रहेगा, तो यह तय है कि जनाजा भी अच्छा निकलेगा। हमारी हैसियत आसमान की तरह होनी चाहिए, क्योंकि जमीन कितनी भी महंगी हो, कोई न कोई खरीद ही लेता है। लोग हमें हमारी अच्छाइयों के लिए याद करेंगे।
सोनू सूद ने मेयर उमेश गौतम और उनके बेटे पार्थ गौतम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी बच्चों को अच्छी शिक्षा का बेहतरीन प्लेटफॉर्म दे रही है। उन्होंने छात्रों के बारे में कहा, “यहां क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस ज्यादा रहता है, जो कि सराहनीय है।”
PVR में ‘फतेह’ के शो के दौरान सोनू सूद ने फैंस को दिया सरप्राइज
बुधवार को फीनिक्स मॉल स्थित PVR सिनेमा में उस समय माहौल खास हो गया, जब अभिनेता सोनू सूद ने अचानक थिएटर में प्रवेश किया। यहां उनकी नई फिल्म ‘फतेह’ का शो चल रहा था। सोनू सूद को सामने देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे।
फिल्म देखने आए दर्शकों ने जोरदार चीयर करना शुरू कर दिया। हर कोई अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए उत्साहित नजर आया। सोनू सूद ने भी अपने फैंस का प्यार लौटाते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और बातचीत की।
फैंस का उत्साह चरम पर
सिनेमा हॉल में मौजूद दर्शकों के लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं था। सोनू सूद को देखकर फैंस ने कहा कि उनकी सरलता और जमीन से जुड़े स्वभाव के कारण वे हर दिल अजीज हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: व्यापारियों के लिए खुशखबरी, अब ब्याज और अर्थदंड जमा करने पर शत प्रतिशत छूट, जल्दी करें टैक्स जमा