गले में रुद्राक्ष, भगवा कपड़े पहनकर महाकुंभ पहुंचीं ममता कुलकर्णी, संन्यास लेकर बनेगी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर – Utkal Mail

प्रयागराज। बालीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनने जा रही हैं। गले में रुद्राक्ष, भगवा कपड़े पहनकर ममता प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचीं। इस दौरान अभिनेत्री किन्नर अखाड़े में गईं।इस दौरान ममता ने अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। ममता कुलकर्णी के गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला मौजूद था।
ममता कुलकर्णी ने कहा कि यहां आना मेरा सौभाग्य है। यहां ममता कुलकर्णी ने करीब एक घंटे तक महाकुंभ और धर्म अध्यात्म के मुद्दों पर आचार्य महामंडलेश्वर से चर्चा भी की। महामंडलेश्वर के साथ की एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
वहीं कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनने जा रही हैं।
आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी बालीवुड की सैकड़ों फिल्मों में अहम रोल निभा चुकी हैं। छुपा रुस्तम, सेंसर, जाने-जिगर, चाइना गेट, किला, क्रांतिकारी, जीवन युद्ध, नसीब, बेकाबू, बाजी, करन अर्जुन, तिरंगा जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री लीड किया है।
ये भी पढ़ें : महाकुम्भ में साधु-संत करेंगे ‘मन की बात’, 10 हजार से अधिक साधुओं को मिलेगा मौका