मनोरंजन

उर्वशी रौतेला के ग्लैमरस अंदाज और अक्षरा की आवाज ने 'फरारी' को बनाया सुपरहिट, क्या आपने सुना ये गाना? – Utkal Mail

मुंबई: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक तनिष्क बागची और गायक राजा हसन के साथ मिलकर धमाकेदार गाना ‘फरारी’ गाया है। इस गाने ने अपनी रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है। अक्षरा की आवाज और उर्वशी रौतेला व सनम जौहर के डांस परफॉर्मेंस ने इस गाने को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

गाने की खासियत
‘फरारी’ का वीडियो निर्देशन और कोरियोग्राफी राहुल शेट्टी ने की है। यह गाना जैकी भगनानी के बैनर जेजेमस्ट म्यूजिक के तहत रिलीज किया गया है। इस गाने के संगीत और बोल को तनिष्क बागची और वायु ने मिलकर तैयार किया है।

अक्षरा सिंह, तनिष्क बागची और राजा हसन की आवाज ने इस गाने को खास बना दिया है, जबकि उर्वशी रौतेला और सनम जौहर की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इसे एक विजुअल ट्रीट बना दिया है। गाने में उर्वशी का ग्लैमरस लुक और सनम के शानदार मूव्स इसे और भी खास बनाते हैं।

अक्षरा का अनुभव
इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा, “तनिष्क बागची जैसे प्रतिष्ठित संगीतकार और राजा हसन जैसे अनुभवी गायक के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। यह गाना हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा।”

फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स
गाना ‘फरारी’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस अक्षरा सिंह की आवाज और उर्वशी-सनम की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं। गाने का बीट और विजुअल्स हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’, मिथुन के लुक ने बढ़ाई फिल्म की चर्चा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button