मनोरंजन

VIDEO : बोमन ईरानी की फिल्म 'The Mehta Boys' का ट्रेलर रिलीज, बोले- मैं पूरी कास्ट का तहे दिल से आभारी हूं… – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म द मेहता बॉयज़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लेखक, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बोमन ईरानी ने कहा, मेरे लिए, द मेहता बॉयज़ एक बेहद निजी यात्रा है। पिता और पुत्र के बीच का रिश्ता सबसे जटिल और भावनात्मक संबंधों में से एक है। इस फिल्म के साथ, मैं यह दिखाना चाहता था कि दो ऐसे लोगों के बीच का बंधन, जो एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं, कैसे समय, गलतफहमियों और अनसुलझे मुद्दों से परखा जा सकता है। यह एक ऐसी कहानी है जो वर्षों से मेरे साथ रही है और मैं इसे भारत और दुनिया भर के दर्शकों के साथ प्राइम वीडियो पर साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं पूरी कास्ट का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने अपने किरदारों को इतनी गहराई और वास्तविकता के साथ निभाया, जिससे इस कहानी को हर मायने में समृद्ध बनाया। 

द मेहता बॉयज में बोमन ईरानी के बेटे अमय की भूमिका निभाने वाले अविनाश तिवारी ने कहा,अमय का किरदार जटिलताओं से भरा हुआ है, जो पारिवारिक निष्ठा और व्यक्तिगत नाराजगी के बीच उलझा हुआ है। कुछ परिस्थितियां उसे अपने पिता के साथ एक गहरी और परिवर्तनकारी टकराव में ले जाती हैं, जो उसके दृष्टिकोण को अप्रत्याशित रूप से बदल देती हैं। इस यात्रा को चित्रित करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों था। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं, जो परिवार के बंधन और सुलह जैसे विषयों को इतने सजीव तरीके से प्रस्तुत करती है। 

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शक सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने पर मानवीय रिश्तों की इस खूबसूरत कहानी का वास्तव में आनंद लेंगे और इससे जुड़ेंगे। ज़ारा की भूमिका निभा रही श्रेया चौधरी ने कहा, ज़ारा के रूप में मेरा किरदार, अमय की गर्लफ्रेंड, एक मजबूत और स्वतंत्र महिला का है, जिसकी अपनी एक अलग सोच है। वह अमय को अपने पिता के साथ अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, बजाये इसके कि वह यह दिखावा करता रहे कि वे मौजूद ही नहीं हैं। मुझे अपने किरदार में जो सबसे ज्यादा पसंद आया, वह यह है कि वह किसी की प्रेमिका के रूप में परछाई में नहीं है, बल्कि अपनी ताकत और विशिष्टता के साथ कहानी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,भले ही कहानी एक पिता-पुत्र के रिश्ते की गतिशीलता पर केंद्रित हो। 

मुझे इस कहानी को बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी और पूजा सरूप जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ जीवंत करने पर बेहद गर्व है। मैं उत्साहित हूं कि दर्शक द मेहता बॉयज़ की प्रभावशाली कहानी को देखेंगे, जब यह सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर में प्रीमियर होगी। अनु की भूमिका निभाने वाली पूजा सरूप ने कहा, अनु, कई तरीकों से, कहानी की मुख्य कड़ी है। दो जिद्दी पुरुषों के बीच की लड़ाई में फंसी बेटी और बहन के रूप में, मेरा किरदार तर्क की आवाज़ बनने की कोशिश करता है, अपनी माँ की जगह खुद को ढालने की कोशिश करता है। बोमन, अविनाश और श्रेया के साथ सहयोग करना एक अद्भुत अनुभव रहा है। हम देख चुके हैं कि द मेहता बॉयज़ को अब तक कितना प्यार और सराहना मिली है, और मुझे बेहद खुशी है कि हम इस कहानी को भारत और दुनिया भर में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर करके वैश्विक दर्शकों तक ले जा रहे हैं। 

चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी के साथ मिलकर ईरानी मूवीटोन एलएलपी के बैनर तले बोमन ईरानी, दानेश ईरानी, विकेश भूटानी, और शुजात सौदागर निर्मित की गई फ़िल्म, द मेहता बॉयज़ का निर्देशन बोमन ईरानी ने किया है। बोमन ईरानी ने एकेडमी अवार्ड विजेता एलेक्स डिनेलारिस के साथ मिलकर इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है।इस फ़िल्म में बोमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, और पूजा सरूप मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में सात फरवरी को प्राइम वीडियो पर हिंदी में द मेहता बॉयज़ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जाएगा तथा कई भाषाओं में सबटाइटल के साथ रिलीज़ किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें ; 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म देवा, शाहिद कपूर बोले- मैंने एक साल तक अपने किरदार को जिया 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button