इस दिन शूटिंग नहीं करेंगे फिल्मों, टीवी धारावाहिकों और वेब सीरीज के निर्देशक, जानें वजह – Utkal Mail

कोलकाता। तकनीशियनों के असहयोग के कारण एक टीवी धारावाहिक और फिल्म की शूटिंग रुकने के बाद पूर्वी भारत निर्देशक संघ (डीएईआई) ने सख्त रुख अपनाते हुए सात फरवरी से शूटिंग नहीं करने का फैसला किया है। इसका असर शुक्रवार से फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों और वेब सीरीज की शूटिंग पर पड़ सकता है।
पिछले साल जुलाई में, तकनीशियनों के संगठन ने एक विशेष निर्देशक के अधीन काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद निर्देशकों ने अनिश्चितकाल के लिए काम बंद करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप से तीन दिन के बाद गतिरोध समाप्त हो गया था।
कोलकाता मनोरंजन उद्योग में यह ताजा व्यवधान निर्देशक श्रीजीत रॉय द्वारा फेसबुक लाइव पर की गई शिकायत के बाद आया, जिसमें उन्होंने दो फरवरी से अपने टीवी धारावाहिक के ‘प्री-शूट सेट डिजाइन’ के काम को अचानक रोके जाने की बात कही थी। निर्देशक कौशिक गांगुली और जॉयदीप मुखर्जी को भी तकनीशियनों की अनुपस्थिति के कारण पिछले महीने शूटिंग शुरू करने की अपनी योजना स्थगित करनी पड़ी थी।
वरिष्ठ फिल्म निर्माता सुदेशना रॉय ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, “डीएईआई ने कल एक बैठक की। हमने फैसला किया कि आज (शुक्रवार) से हमारा कोई भी सदस्य शूटिंग नहीं करेगा।” सभी प्रभावित निर्देशक डीएईआई के सदस्य हैं। उन्होंने दावा किया था कि ‘फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ के कुछ आदेशों की आलोचना करने के कारण उन्हें इस संकट की स्थिति का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:-RBI: सस्ता होगा लोन, आरबीआई ने 5 साल बाद रेपो रेट में की 0.25% की कटौती, घट जाएंगी EMI