मनोरंजन

भगवान हनुमान के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं आरव चौधरी, मिलती है काम करने की शक्ति  – Utkal Mail

मुंबई। सोनी सब के आगामी शो वीर हनुमान में केसरी का किरदार निभा रहे आरव चौधरी का कहना है कि वह भगवान हनुमान के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं और उन्हें उनसे काम करने की शक्ति मिलती है। सोनी सब अपने आगामी पौराणिक शो ‘वीर हनुमान’ के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है।एक भव्य साहसिक यात्रा जो आत्माओं को प्रज्वलित करेगी और श्रद्धा को पहले से कहीं अधिक प्रेरित करेगी। इस महागाथा को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए, आरव चौधरी, भगवान हनुमान के स्नेही लेकिन अनुशासनप्रिय पिता केसरी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनका अभिनय पिता-पुत्र के अटूट संबंध को दर्शाएगा और यह दिखाएगा कि कैसे केसरी की शिक्षाओं ने भगवान हनुमान के जीवन को दिशा दी।

आरव को सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘महाभारत’, ‘वीर शिवाजी’, ‘झांसी की रानी’ , श्रीमद रामायण, में उनके काम के लिए जाना जाता है।मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आरव चौधरी ने ‘धूम’, ‘लक्ष्य’ और हाउसफुल 3 जैसी कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। वीर हनुमान में केसरी की भूमिका निभा रहे आरव चौधरी ने संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के साथ विशेष साक्षात्कार में बताया कि वह बचपन के दिनों से हीं भगवान हनुमान के भक्त रहे हैं और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा की एक चौपाई है,बल बुद्धि विद्या देहु मोहि’ हरहु कलेश विकार …।इसका मतलब है कि ‘हे पवनपुत्र, मुझे बल, बुद्धि, और विद्या दो और मेरे सभी कष्टों और संकटों को दूर करो। 

भगवान हनुमान हम सभी को बल, बुद्धि और विद्या देते हैं और हमारे कष्टों को दूर करते हैं। मुझे जो काम करने की शक्ति मिलती है वह भगवान हनुमान की वजह से मिलती है। आरव चौधरी ने बताया, एक अभिनेता के रूप में मेरी यात्रा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रही है। केसरी, हनुमान जी की यात्रा में एक अहम भूमिका निभाते हैं और इस चरित्र को जीवंत करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।वीर हनुमान के संवाद बेहद बेहतरीन है। हम सभी 12 से 14 घंटे वीर हनुमान की शूटिंग कर रहे हैं और यह शानदार अनुभव रहा है। शूट में हम सभी को मजा आ रहा है। जब आप वीर हनुमान का पहला हीं एपिसोड देंखेगे तो आपको कुछ खास नजर आयेगा। उन्होंने बताया, स्वास्तिक प्रोडक्शन के बैनर तले मैंने महाभारत में काम किया। मुझे महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने का मौका मिला था।इसके बाद फिल्मों में व्यस्त हो गया।

 हिंदी के साथ तेलगू फिल्में भी की। मैं सिनेमा और अन्य प्रोजेक्ट्स में काम कर रहा था। फिर मैंने दस साल बाद स्वास्तिक प्रोडक्शन के लिये सोनी सब पर प्रसारित श्रीमद रामायण की और यह बेहतरीन टीआरपी के साथ चैनल का नंबर-वन शो बन गया। महाराज दशरथ की भूमिका के लिए मुझे दुनिया भर के दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिली, वह ज़बरदस्त थी। अमेरिका से भी लोगों ने मेरे काम की सराहना करने के लिए फोन किया। आप दर्शकों को कुछ अच्छा बनाके देंगे तो वो देखेंगे। आरव चौधरी ने बताया, वीर हनुमान में केसरी की भूमिका निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा,हर किरदार अपनी चुनौतियों के साथ आता है। जब हमने लगभग तीन महीने पहले केसरी पर चर्चा शुरू की, तो मैंने भूमिका की तैयारी शुरू कर दी।

 केसरी के लिए, मुझे ज़्यादा बड़ा और ज़्यादा मांसल दिखने के लिए 10 किलो मांसपेशियाँ बढ़ानी पड़ीं उस तरह का शरीर पाना चुनौतीपूर्ण था। मैं हर दिन कसरत करता हूं।मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ी चुनौती किरदार के लुक को पाने के लिए पूरे दिन डेन्चर पहनना है। आरव चौधरी ने बताया कि पौराणिक फिल्म या सीरियल में काम करना बेहद कठिन होता है। इसके लिये आपको काफी तैयारी करनी पड़ती है। भारी-भरकम पोशाक पहननी होती है, जो काफी कठिन होता है। पोशाक पहनने और उतारने में हीं एक घंटे लग जाते हैं। उन्होंने बताया आज के समयमें लोग पौराणिक फिल्म और सीरियल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। इन दिनों पौराणिक फिल्म और सीरियल का चलन जोरो पर है। वीर हनुमान, केसरी के अनजाने तथ्यों पर प्रकाश डालेगा। 

वीर हनुमान’ एक ऐसा शो है, जो हमारे सबसे पूजनीय और प्रेरणादायक देवता की कहानी को भव्य रूप से प्रस्तुत करेगा। केसरी, जो शक्ति और सद्गुणों के प्रतीक हैं, की भूमिका निभाना मेरे लिए एक चुनौती भी है और सौभाग्य भी। मैं इस किरदार को निभाकर बेहद उत्साहित हूं।मैं केसरी की भूमिका को निभाकर बेहद खुश हूं। आरव चौधरी ने वीर हनुमान में बाल हनुमान की भूमिका निभा रहे आन तिवारी के साथ काम करने के अनुभव को लेकर कहा कि आन तिवारी वैसे तो बच्चे हैं लेकिन वह शानदार अभिनय करते हैं। वीर हनुमान के सभी को स्टार बेहद अच्छे हैं और उनके साथ काम करने में काफी मजा आ रहा है। मुझे इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं। 

वीर हनुमान में केसरी का किरदार निभाना एक अविश्वसनीय सम्मान और एक बहुत ही संतुष्टिदायक अनुभव है। केसरी सिर्फ़ एक योद्धा राजा ही नहीं बल्कि एक समर्पित पिता भी हैं, जिनके प्यार, ज्ञान और अटूट विश्वास ने हमारी पौराणिक कथाओं में सबसे महान दिव्य व्यक्तियों में से एक के मार्ग को आकार देने में मदद की। मुझे उम्मीद है कि दर्शक विश्वास, शक्ति और भाग्य की इस खूबसूरत कहानी से जुड़ेंगे और वीर हनुमान उनके दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ेंगे। स्वस्तिक प्रोडक्शंस निर्मित आस्था और भक्ति से परिपूर्ण शो वीर हनुमान 11 मार्च से शुरू होगा और हर सोमवार से शनिवार रात 7:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

ये भी पढे़ं : कर्नाटक: विवाह के बंधन में बंधे भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button