टेक्नोलॉजी

Alert: संभलकर खोलें खाता, आप पर है जालसाजों की नजर – Utkal Mail

अमित कुमार पाण्डेय, लखनऊ, अमृत विचारः अगर आप खाता खोलने के लिए बैंक जा रहे है तो जालसाजों से संभल कर जाए। आजकल जालसाजों का गिरोह सक्रिय होकर बैंकों के बाहर लोगों को गुमराह कर रहे है। यह जालसाज थोड़े रुपये का लालच देकर ग्राहकों को अपना शिकार बना रहें है। ग्राहक जालसाजों के प्रलोभन में आकर अपना खाता खुलवा रहे है लेकिन यह खाता जालसाज ऑपरेट कर रहे हैं। इन एकाउंट का पूरा खेल जालसाजों के हाथों में होता है। खाते में लाखों का लेन-देन हो रहा है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि खाता धारक को इस बारे में कुछ पता ही नहीं।

केस नं. 1- आदर्श मिश्रा आलमबाग के निवासी है और रेलवे में संविदा पर कार्यरत है। उन्हें जनवरी में आशीष सिंह नाम के एक व्यक्ति ने खाता खुलवाने को कहा जिसमें बदले में उसे एक हजार रुपये देने के लिए कहा गया। 25 जनवरी को खाता 10 हजार रुपये से बर्लिंगटन स्थित कर्णाटका बैंक में खुलवाया गया। खाता खुलवाते समय एटीएम और इंटरनेट बैंकिग की सुविधा दी गई। खाता खुलवाने के अगले दिन ही खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिये गये जबकि खाते की लिमिट 10 हजार रुपये थी। खाता खुलवाने के दो दिन बाद से ही खाता मोबाइल नंबर बंद हो गया, लेकिन खाते में ट्राजंक्शन होता रहा। बैंक को शक होने पर बैंक ने खाता सीज कर दिया। जब इस सबंध में आदर्श मिश्रा से पूछा गया तो उसने बताया कि कुछ रुपये के लालच में आकर उसने खाता खुलवाया था लेकिन यह खाता कोई और संचालित कर रहा था। बैंक डिटेल्स देखने पर पता चला कि खाते में 8 से 10 लाख रुपये का ट्राजंक्शन हुआ है लेकिन इस बारे में खाता धारक आदर्श मिश्रा को भनक तक नहीं।

केस नं 2- कर्णाटका बैंक शाखा प्रबंधक सुदीप कुमार ने बताया कि ऐसा कि एक केस कृष्णा नगर निवासी का था जिसमें उसका चालू खाता था। उस खाते में करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ पूछने पर खाता धारक कोई जवाब नहीं दे पाया। इस कारण खाते को सीज करना पड़ा। सुदीप कुमार ने बताया कि आजकल जालसाज कई तरह से काले धन को वाइट कर रहे है। कम पढ़े-लिखे लड़कों को रुपये का लालच देकर फंसाया जा रहा है।

बैंक कहता है कि किसी से भी अपनी बैंक जानकारी साझा न करे और न ही किसी के बहकावे में आये अन्यथा धोखाधड़ी के केस में जेल भी हो सकती है।

मनीष पाठक, जिला अग्रणी प्रबंधक

यह भी पढ़ेः UP Board Exam 2025: मूल्यांकन केंद्रों में चेक हो रही बोर्ड की कॉपियां, जल्द जारी होगा रिजल्ट

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button