टेक्नोलॉजी

BSNL इन शहरों में करेगी 5G लांच, CMD रॉबर्ट जे रवि ने बताया पूरा प्लान  – Utkal Mail

अमृत विचार। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने जल्द ही अपने 5G नेटवर्क लांच करने की तैयारी कर ली है।  BSNL अपनी 5G सेवाएं इसी साल जून 2025 से शुरू करने जा रहा है। दूसरी बड़ी कंपनी JIO, Airtel और Vodafone Idea के बाद अब BSNL भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतरादित्य सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी थी। अब BSNL के CMD रॉबर्ट जे रवि ने 5G सर्विस को लेकर एक जानकारी देते हुए बताया कि BSNL 5G सर्विस सबसे पहले कौन से शहरों में की जाएगी। 

BSNL की 5G सर्विस को आने वाले समय में कुछ में नए शहरों में लांच किया जायेगा। एक पब्लिक फोरम पर CMD रवि ने बताया कि हम 5G नेटवर्क को Network-as-a-Service (NaaS) के आधार पर में शुरू करेंगे। इसे फ़ास्ट ट्रैक करेंगे। वहीं, कुछ और शहरों में आने वाले महीनें जल्द से जल्द 5G सर्विस को रोल आउट किया जायेगा। और यही हमारा लक्ष्य होगा।  

पिछले महीनें ही BSNL ने अपनी 5G सर्विस के पायलट प्रोग्राम को दिल्ली में टेस्ट किया था। इसके लिए कंपनी द्वारा स्वदेशी वेंडर्स के साथ भी काम किया था। बता दें कि BSNL की 5G सर्विस को मुंबई बेस्ड टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) ये दोनों मिलकर रोल आउट करेंगे। वहीं C-DOT इस समय बीएसएनएल के लिए 1 लाख 4G टॉवर्स लगाने का काम कर रहा है।  

सरकार ने BSNL को फिर से वापसी करने के लिये पिछले साल 80 करोड़ से ज्यादा का बजट दिया था। CMD रवि ने बताया कि 5G टेक्नोलोजी इंडस्ट्री के साथ सोसाइटी और लोगो के भविष्य के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है। इसका असर और फायदा गांव क्षेत्र को भी होगा। इसकी 5G सेवा शुरू होते ही यह निजी कंपनी के ऑपरेटर को कनेक्टिविटी के मामले में कड़ी टक्कर दें सकती है। 

ये भी पढ़े : इंट्रा सर्किल रोमिंग से रिमोट एरिया में कॉल आसान, जल्द मिलेगा इस सुविधा का लाभ

 

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button