गर्मियों में हीट कर रहे आपके डिवाइस, इन टिप्स से करें अपने लैपटॉप को Cool – Utkal Mail

अमृत विचार। गर्मियों के आते ही मौसम के तापमान में भी अब अपना रुख सख्त कर लिया है। गर्मियों में अक्सर हमने देखा है की जैसे ही तापमान बढ़ने लगता है तो हमारे इलेक्ट्रिक उपकरणों में भी गर्मी बढ़ जाती है इस तापमान से मोबाइल फोन लैपटॉप जैसे दूसरे जरुरी उपकरण जल्दी से हीट करने लगते है। और खराब तक होने लगते है कई बार तो काम के बीच में ही इन्हे बंद करना पड़ जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ठंडा बनाये रखें।
दीवार या किसी अन्य चीजों से सटाकर न रखें।
लैपटॉप एक ऐसी डिवाइस है जिसका काम आज के समय में सबसे ज्यादा होता है। इसीलिए लैपटॉप हर समय किसी ऎसी जगह पर रखा जाना चाहिए जहा पर हवा आती रहे दीवार या दूसरी किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें। इससे सटाकर रखने के लिए। प्रिंटर्स कंप्यूटर, रायटर्स और दूसरे डिवाइसेस में वेट होते है तो इसलिए इन्हे समय से साफ़ करना चाहिए। ताकि इसमें होने वाली हीट को निकलने में कोई दिक्कत न हो। आपको ये ध्यान रखना चाहिए की लैपटॉप को कभी भी बंद जगह पर नहीं रखना चाहिए इससे इसके गर्म रहने की सम्भावन ज्यादा हो जाती है।
धुप की गर्मी से बचा कर रखें।
अपने डिवाइसेस को धूप के संपर्क में न लाये। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हमेशा गर्म जगहों से दूर रखना चाहिए क्योकि ये पहले से ही गर्म होते है और अगर बाहर भी गर्म वातावरण रहने से ये आपके सिस्टम को दिक्कत कर सकता है।
कूलिंग पैड का करें इस्तेमाल
आपका इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूज करने पर गर्म हो जाता है ऐसे में आप अपने डिवाइस के ऊपर और न ही उसके निचे कोई भी दूसरी डिवाइस को रखें। इसे आपकी डिवाइस जल्दी से हीट करने लगेगी और काम में दिक्कत करेगी। इन्हे इस तरह की दिक्क्त न हो इसके लिए कूलिंग पैड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको इन तरीको से कोई भी लाभ नहीं मिलता दिख रहा है और आपकी डिवाइस अभी भी गर्म हो रही है तो फिर आप इसे कुछ देर के लिए बंद कर सकते है। इससे ठंडा होने पर ही इसका इस्तेमाल कीजिये वरना आपका डिवाइस खराब भी हो सकता है।
ये भी पढ़े : ईद की क्लासिक मुगलई मिठाई है शीर खुरमा, आज आपको बताएंगे इसकी पूरी रेसिपीज