अब WhatsApp भी बजायेगा आपके फेवरेट गाने, बस कुछ ही स्टेप्स में स्टेटस पर होगा अपडेट – Utkal Mail

अमृत विचार। Meta WhatsApp हर दिन कुछ नया अपडेट लाता रहता है। इस बार भी व्हाटएप ने अपने एप में बड़ा अपडेट किया है यह दिलचस्प फीचर आपके स्टेट्स को मजेदार बना देता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम और फेसबुक की ही तरह अब व्हाट्सएप स्टेट्स पर अपनी पिक्चर के साथ गानो को लगाकर एडिट कर पाएंगे। इसे उपलोड करने का ऑप्शन यूजर्स को उपलब्ध है।
बता दें कि व्हाट्सएप में स्टेट्स पर सांग लगाने का प्रोसेस काफी इंस्टाग्राम और फेसबुक के जैसा ही है। इतना ही नहीं मेटा ने इसे व्हाट्सएप के लिए बेहद ही आसान बनाया है।
बस कुछ ही स्टेप्स में आप इसे समझ पाएंगे कि कैसे इसे इस्तेमाल करना है। तो आईये जानते है इसकी प्रक्रिया
-आप अपना व्हाट्सएप खोले और तीन डॉट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर अपडेट करें।
-इसके बाद आप स्टेट्स पर जाकर अपनी कोई तस्वीर निकले जिसे आप पाने व्हाटएप स्टेट्स पर लगाना चाहते हो।
-फोटो को स्टेट्स एडिटिंग स्क्रीन एडिटिंग पर ले जाये और ऊपर की तरफ म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक कर अपना सांग सेलेक्ट करें।
-अपनी फोटो पर ट्रैक सेलेक्ट करने के बाद आप नीचे दिए गए ट्रैक से आप गाने का कोई भी हिस्सा लगा सकेंगे। और इससे स्टेट्स पर अपडेट कर पाएंगे।
-इसके बाद दोने कर स्टेटस पर सॉन्ग लग जायेगा। नीचे दिए कार्नर पर दिए सेंड बटन को क्लिक कर स्टेट्स उपलोड हो जायेगा।
आपको इस फीचर से अपनी फोटो के साथ 15 सेकंड का गाना लगाया जाता है। वहीं अगर बात करें वीडियो की तो 60 सेकंड के गाने का स्टेट्स अपलोड कर सकते है।
ये भी पढ़े : गर्मियों में हीट कर रहे आपके डिवाइस, इन टिप्स से करें अपने लैपटॉप को Cool