टेक्नोलॉजी

SBI UPI Payment Failure: SBI का सर्वर हुआ ठप, ग्राहकों के डिजिटल पेमेंट में आई दिक्कत  – Utkal Mail

अमृत विचार। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI कुछ तकनीकि खलल के चलते डिजिटल पेमेंट में दिखातो का सामना कर रहा हैं। UPI पेमेंट और डिजिटल पेमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी एप इस समय ठप हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लोगों ने अब अपनी शिकायतें और बैंक को प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया हैं। इसपर बैंक ने अपने जवाबदेही में बताया हैं कि आखिर किस वजह से डिजिटल ट्रांसक्शन करने में ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पद रहा हैं।   

SBI ने जारी किया स्टेटमेंट 

सोशल मीडिया पर ग्राहकों के रोष जाहिर करने पर भारतीय स्टेट बैंक की X अकाउंट पर कहा गया हैं कि एनुअल मेंटेनन्स के चलते 1 अप्रैल से दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बैंक की सारी डिजिटल सेवाएं बैंक रहेगी। बैंक ग्राहकों से ये अनुरोध करना चाहती हैं कि ग्राहक अपनी पेमेंट के लिए ATM और UPI Lite का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बैंक के अनुसार पेमेंट के लिए डिजिटल सुविधाएं दोपहर से शाम 4 बजे तक बंद होगी। लेकिन पेमेंट की दिक्कत ग्राहकों के अनुसार उन्हें पेमेंट की असुविधा सुबह से ही हो रही।  बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हैं जब सभी के ऑनलाइन सर्विस में इस तरह की समस्या आयी हैं। इससे पहले 2020, 2021, 2023 में भी SBI के सर्वर में दिक्कत आई थी। जिससे ग्राहकों को डिजिटल ट्रांसक्शन और बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत हुई थी। 

ये भी पढ़े : Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी

 

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button