ट्रम्प के टेरिफ का दिखने लगा असर! iPhone की कीमतों में देखने को मिलेगा भारी उछाल – Utkal Mail

अमृत विचार। अमेरिकी राष्ट्रपति की टैरिफ नीति से मचे बवाल के बीच अब एक बार फिर से यह निशाने पर है। जी हां, राष्ट्रपति ट्रम्प के रेसिप्रोकल टैरिफ ने ट्रेड वर्ल्ड वॉर का खतरा मडराने लगा है। जिसका असर अब एप्पल के iPhone पर भी देखने को मिल सकता है। रिपोर्टस कि माने तो इस टैक्स का भार अब एप्पल पर पड़ेगा इससे हाईएन्डiPhone की कीमतों में लगभग 2,300 डॉलर तक का उछाल आएगा। और इसका अतिरिक्त लागत कंपनी यूजर्स पर डालेगी।
बता दे कि iphone को मुख्य रूप से चीन बनाया जाता है, जहां 54 प्रतिशत का भारी टैक्स लगा दिया गया है। ऐसे में एप्पल के लिए यह बहुत ही मुश्किल घड़ी है। जिससे उबरने के लिए कंपनी इस भार को या तो खुद पर लेगी नहीं तो इसे ग्राहकों पर इसका अतिरिक्त भोझ डालेगी।
टेरिफ से बढ़ेगा उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ
ट्रम्प की नीति के चलते iphone की कीमतों में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि iphone 16 जो की $799 (भारतीय रुपयों में लगभग 1 लाख की कीमत) में लांच किया गया था जो कि अब 1,142.00 US Dollars
तक पहुंच सकता है। इससे तरह 16 Pro और ProMax की कीमत $2,300 US Dollars तक जा सकती है। इसके अलावा iphone की और दूसरी डिवाइसेस भी महज हो सकते है।
iPhone बढ़ाएगा अपनी कीमतें
एप्पल अपने ग्राहको पर केवल 5 से 10 प्रतिशत लागत ही डाल पायेगा- ऐसा मानना है CERA रिसर्च के एक्सपर्ट एंजेलो जिनो का। कंपनी फ़ोन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव करने की स्तिथि में नहीं है वह अभी अपने iPhone 17 की लॉन्चिंग में व्यस्त है। बता दें कंपनी के कुछ निर्माण अभी भारत और वियतनाम देशों में भी शिफ्ट किये है लेकिन यहाँ भी 26 और 46 प्रतिशत का टैक्स लागू है जिससे लागत में कोई कमी नहीं आएगी।
कंपनी का बड़ा एलान
इसी बीच एप्पल अमेरिका में आने वाले चार वर्षो के लिए 500 अरब डॉलर का निवेश करने का एलान भी कर दिया है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि हम अमेरिका में निवेश करेंगे देश के भविष्य को मजबूत करने का कार्य करेंगे। ‘ अब देखना होगा कि कन्य के द्वारा किया गया निवेश iPhone को कितना फायदा पहुंचाता है या फिर भविष्य में फोन की कीमतों में उछाल आएगा या नहीं।
ये भी पढ़े : यूट्यूब लाया एडिटिंग के एडवांस फीचर्स, क्रिएटर्स बना सकेंगे बेहतरीन कंटेंट