टेक्नोलॉजी

Google Chrome से चोरी हो रहा आपका DATA, इस अपडेट से करें सिक्योर – Utkal Mail

अमृत विचार। गूगल क्रोम यूजर्स के डेस्कटॉप वर्जन में सुरक्षा को लेकर Computer Emergency Response Team यानी CERT ने अलर्ट जारी किया है। ये खामिया इतनी खतरनाक हैं कि आपके सिस्टम का डाटा तक ये साइबर ठग चुरा सकते है। ऐसे में आपको अपना गूगल क्रोम तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए जिससे ये सेफ रहें। CERT-In ने सभी यूजर्स को सचेत किया है कि वे अपने गूगल क्रोम के नए वर्जन को तुरंत अपडेट कर ले ताकि किसी भी साइबर हमले से बचाव किया जाये। 

गूगल क्रोम के कुछ फीचर जैसे कि कस्टम टैब,नेविगेशन, ऑटोफिल, एक्सटेंशन, और डाउनलोड में सही तरह से कोडिंग न होने से ऐसा हो रहा है CERT-In ने बताया कि अगर कोई यूजर किसी तरीके से तैयार की गई वेबसाइट पर जैसे ही क्लिक करता है हैकर इसी लूप का फायदा उठाकर सिस्टम में अपने मनमुताबिक बदलाव कर लेता है।  

आपको बता दें कि ये समस्या लिनक्स के 135.0.7049.52 पुराने वर्जन, विंडोस और मैक ओएस के 135.0.7049.41/42 के पुराने वर्जन पर देखी गई। इससे उन यूजर्स पर भी इसका असर होगा जो अपने पर्सनल या ऑफिस कंप्यूटर पर क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। इससे डाटा चोरी और सिस्टम क्रैश हो जाता है। इसके अलावा स्थिरता की समस्या भी आपके कंप्यूटर में देखने को मिलती है। 

गूगल क्रोम को अपडेट करें। अपने सिस्टम को इस तरह की मुसीबतों से बचा के रखे। 
अपडेट करने के लिए क्या करें। इस अपडेट करना बेहद ही आसान है। 

-सबसे पहले अपना गूगल क्रोम खोल लें। 

-अब इसमें दायी ओर तीन डॉट पर क्लिक करें। 

-हेल्प में जाकर अबाउट गूगल क्रोम पर क्लिक करें। 

-गूगल खुद ही इससे अपडेट वर्जन को चेक कर लेगा। 

-इस नए वर्जन को डाउनलोड करें। 

-इसके बाद रीलॉन्च करें जिसे ये खुद ही अपनी कमियों को दूर करेगा। 

इस प्रोसेस के पूरे होते ही आपका ब्राउजर लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स एक्टिव हो जायेगा। 

ये भी पढ़े : Ghibli Trend Exposed:डार्कवेब और डीपफेक पर बिक रही आपकी गोपनीयता, अगर आपने भी किया इस्तेमाल तो हो जाये सावधान!


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button