टेक्नोलॉजी

Hackers का नया स्कैम, WhatsApp फोटो और वीडियो से खली कर रहे बैंक अकाउंट  – Utkal Mail

अमृत विचार। Whats APP आज भारत ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है लेकिन अब हैकर्स की इसपर भी काली छाया पड़ती दिख रही है। DoT ने यूजर्स को चेताया है कि व्हॉट्स ऐप पर पर एक नए तरह के स्कैम से सावधान रहे। दूरसंचार विभाग ने बताया है कि लोगों को सोशल मीडिया ऐप जैसे व्हॉट्स ऐप, टेलीग्राम पर फोटो और वीडियो के जरिये खतरनाक  मैलवेयर या वायरस भेजे जा रहे हैं। यूजर्स इन ऐप के जरिये बड़ी मात्रा में फोटोज और वीडियो शेयर करते है लेकिन अब हैकर्स की इस पर भी बुरी नजर पड़ गयी है। इसके जरिये हैकर्स अब इसके जरिये मैलवेयर के जरिये बैंक अकाउंट की डिटेल्स चुरा रहे हैं। विभाग ने इस तरह के स्कैम से बचने के लिए यूजर्स को अलर्ट रहने को कहा है। 

आज स्मार्टफोन लोगों की जरुरत का हिस्सा बन चूका है। अपने फोन के इस्तेमाल से यूजर्स न केवल कालिंग बल्कि फोटोज, वीडियो और UPI ट्रांजक्शन, बैंक अकाउंट को एक्सेस करने जैसी जरुरी काम करते हैं। लेकिन अगर आपके फोन का एक्सेस किसी  के हाथ लग जाये। ये बेहद ही डरावने सपने जैसा होगा। बता दें की स्कैमेर्स हमेशा नए नए तरीको से लोगों से स्कैम करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस तरह का स्कैम स्टेग्नोग्राफी कहते हैं। 

अपने आधिकारिक हैंडल X पर जानकारी देते हुए दूरसंचार विभाग ने इस नए फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। स्कैमेर्स किसी तरह के इन्वाइट या फिर ऑफर आदि के नाम पर सोशल मीडिया ऐप प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर फोटो या वीडियो शेयर करते हैं। और उन्हें यूजर्स ऑफर के तौर पर डाउनलोड या क्लिक कर लेते हैं। स्कैमर इसी का फायदा उठाते हैं। और खतरनाक वायरस भेज कर फोन का एक्सेस कर लेते हैं। 

यूजर्स के फोन में कई बार उनके जानकारी के बिना ही ऐप के जरिये फोटो और वीडियो  खुद से ही डाउनलोड हो जाते हैं। यूजर्स को इससे बचने के लिए ऐप की सेटिंग में इसे बंद करना होता है। इससे यूजर्स को दो फायदे होंगे। पहला उनके फोन का डाटा जड़ली से खत्म नहीं होगा। और दूसरा इस तरह से स्कैम से बचा जा सकेगा। 

दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को किसी भी अनजान नंबर से आए फोटो, ऑडियो और वीडियो को डाउनलोड करने से मना किया है। इस तरह के मीडिया फाइल्स के साथ स्कैमर्स एक लिंक भी यूजर को शेयर करते हैं। जाने-अनजाने में ये लिंक यूजर्स ओपन कर देते हैं, जिसके जरिए यूजर्स के फोन का एक्सेस हैकर्स के पास पहुंच जाता है।

DOT ने सावधानी बरतने के लिए यूजर्स को अनजान नंबर से आये फोटो, ऑडियो वीडियो को डाउनलोड करने से मना किया है। मीडिया फाइल्स के जरिये स्कैमर्स एक लिंक भी यूजर्स को शेयर करते हैं। और यूजर्स जाने अनजाने इसे ओपन भी कर देते हैं। जिसके जरिये यूजर्स के फोन को हैकर्स हैक कर पाते हैं। 

ये भी पढ़े : Google Chrome से चोरी हो रहा आपका DATA, इस अपडेट से करें सिक्योर

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button