टेक्नोलॉजी

Samsung ने एसी मार्केट में मचाया धमाल, मार्च से ही किया बाजार पर कब्जा – Utkal Mail

नई दिल्ली, अमृत विचारः उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग इंडिया ने तेजी से बढ़ते रूम एयर कंडीशनर (घरों में इस्तेमाल होने वाले एसी) बाजार में अपनी बिक्री दोगुनी कर ली है। इसके साथ ही जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 10 प्रतिशत हो गई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। रूम एसी खंड में वापसी करने वाली कंपनी ने अपने ‘बेस्पोक एआई विंडफ्री’ एसी शृंखला के तहत 19 मॉडल पेश किए हैं। इनमें ठंडक के अनुभव के लिए उन्नत कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। 

सैमसंग इंडिया के डिजिटल उपकरण कारोबार के उपाध्यक्ष गुफरान आलम ने कहा, “मार्च तिमाही में जोरदार वृद्धि हुई है और हम दोगुना की दर से बढ़ रहे हैं। वास्तव में हमारा आंतरिक अनुमान कहता है कि पहली तिमाही में हम बाजार के 10 प्रतिशत होंगे, जो पिछले साल की इसी तिमाही से लगभग दोगुना है।” उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि हम उद्योग में सबसे ज्यादा वृद्धि करेंगे, और बेहतर वृद्धि के साथ हमारे पास बाजार हिस्सेदारी अच्छी होगी।” उन्होंने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि इस रूम एसी उद्योग में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी और सैमसंग इसमें सबसे आगे होगी। कंपनी ने अपने वितरण क्षेत्र में भी 40 प्रतिशत की वृद्धि की है तथा किफायती मूल्य पर कमरे वाले एसी की खरीद के लिए ईएमआई (मासिक किस्त) उपलब्ध कराने को अग्रणी वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी की है। आलम ने कहा कि सैमसंग विपणन और ब्रांडिंग में भी काफी निवेश कर रही है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई विवरण साझा नहीं किया। आलम के अनुसार, सैमसंग के एसी की कीमत 32,990 रुपये से शुरू होकर 60,900 रुपये तक जाती है। 

यह भी पढ़ेः शिवभक्त बन बुराइयों का नाश करेंगी तमन्ना, ‘ओडेला 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button