टेक्नोलॉजी

Redmi Note 13 Pro की कीमत भारी गिरावट, 10 हजार से कम में खरीदने का मौका – Utkal Mail

लखनऊ। कम कीमत और छूट के साथ स्मार्टफोन खरीदने के लिए कस्टमर अक्सर फेस्टिव सेल का इंतजार करते हैं। लेकिन, अब आपको महंगा स्मार्टफोन खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर आप रेडमी के फैंस हैं और एक प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो Redmi Note 13 Pro की तरफ जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको तगड़ी परफॉर्मेंस तो मिलती ही है साथ इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा सेटअप भी मिलता है। 

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जिससे DSLR लेवल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकें और साथ ही कई साल तक इस फोन को चला सकें तो Redmi Note 13 Pro एक परफेक्ट स्मार्टफोन है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। 200MP कैमरे वाले इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro की कीमत में भारी गिरावट

आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 13 Pro का 256GB वेरिएंट इस समय 30,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। हालांकि आप इसे इससे काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट अपने करोड़ों ग्राहकों को इस फोन पर 37% का हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 19,470 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप एक्स्ट्रा बचत करना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले बैंक ऑफर का फायदा ले सकते हैं। 

10 हजार से कम में खरीदने का मौका

अगर आपका बजट कम है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है आप उसे एक्स 10 हजार रुपये से अधिक कीमत तक में एक्सचेंज कर सकते हैं। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलता है तो आप इसे 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदकर घर ले जाएंगे। हालांकि आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।

Redmi Note 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
  • Redmi Note 13 Pro में प्लास्टिक फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल डिजाइन मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग दी गई है जिससे पानी की छीटें पड़ने पर भी यह फोन सेफ रहेगा।
  • Redmi Note 13 Pro में कंपनी ने 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
  • आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है।
  • Redmi Note 13 Pro पर 16GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें 200+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • Redmi Note 13 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें 5100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button