टेक्नोलॉजी

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का दबदबा जारी, BSNL, Vi के नहीं सुधरे हालात  – Utkal Mail

अमृत विचार। टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा यूजर्स का ट्राई ने जनवरी 2025 का एक डाटा जारी किया है। दूरसंचार की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार फिर से जिओ, एयरटेल ने बाजी मरते हुए लाखों यूजर्स को जोड़ा है वहीं, सरकारी कंपनी बीएसएनएल और Vi ने अपने यूजर्स को खो दिया है, इसमें 0.55% की ग्रोथ दर्ज किया गया।

ट्राई ने एक डाटा जारी किया जिसमें उसने बताया कि भारत में वायरलेस यूजर्स की संख्या 115.6 करोड़ के पर पहुंच गया है। कंपनी ने 5G यूजर्स को इस बार मोबाइल कैटेगेरी में लिस्ट किया है। जबकि पहले ये फिक्स्ड वायरलाइन कैटेगरी में था। इसी वजह से मोबाइल यूजर्स की संख्या में ग्रोथ देखने को मिल रही है।

बता दें कि एयरटेल ने जनवरी 2025 में बाजी मारी और सबसे ज्यादा 16.5 लाख नए यूजर्स कि अपने नेटवर्क में बढ़ोत्तरी की है। रिलायंस जियो ने 6.8 लाख नए यूजर्स जोड़े तो वहीं, वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा यूजर्स का नुक्सान हुआ है कंपनी ने13 लाख यूजर्स को खो दिया है इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी में करीब डेढ़ लाख यूजर्स कम हो गए हैं।

Jio, Airtel के शेयर में हुआ इजाफा
 
Jio ने 6 लाख नए यूजर्स जोड़ने के साथ अपना मार्केट शेयर 40.46 प्रतिशत दिया है। कंपनी के यूजर्स की संख्या 46.58 करोड़ हो गयी है। दूसरे नंबर पर एयरटेल है। इसका मार्किट शेयर 33.61 प्रतिशत और इसके यूजर्स की संख्या 38.69 करोड़ के पार हो गयी है। 

Vi का मार्किट गिरा 

Vi ने इस साल अपने मार्किट शेयर में नुकसान उठाया है जिसके बाद 17.89 प्रतिशत ही रह गया है कंपनी के पास 20.59 करोड़ यूजर्स ही इस समय रह गए है बात की जाये अगर बीएसएनएल की तो इसका शेयर मार्किट 7.95 प्रतिशत है जबकि कंपनी के यूजर्स की संख्या 9.15 करोड़ है इससे यह पता चलता है कि भारत में 91.96 प्रतिशत सिम यूजर्स की संख्या प्राइवेट कंपनियों के पास ही हैं।

 

ये भी पढ़े :Olo खोलेगा आखों के विज्ञान से जुड़े कई राज, बदलेगा रंगो को देखने की क्षमता

Vodafone Idea Network Problem: Vi का नेटवर्क हुआ Restore, देर रात बड़े आउटेज से यूजर्स हुए परेशान


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button