हिमाचल प्रदेश : स्कूलों में शिक्षकों की लाइव लोकेशन होगी ट्रैक, 1 मई से शुरू होगी व्यवस्था – Utkal Mail

शिमला, अमृत विचार। हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और अन्य कर्मचािरयों में अनुशासन और उत्तरदायित्व सुनिश्चित कराने के लिए आगामी एक मई से एक डिजीटल उपस्थिति प्रणाली लागू की जाएगी। राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक नई प्रणाली के तहत शिक्षकों को अपनी उपस्थिति ‘स्वीट चैट एप’ नामक एक डिजीटल प्लैटफार्म पर दर्ज करानी होगी।
यह एप उनकी वर्तमान जगह को भी दर्शायेगा जो स्कूल द्वारा प्रदत्त उपकरणों की मदद से संभव हो सकेगी। इस नवीन प्रणाली का आरंभ राज्यभर में स्कूलों से शिक्षकों की नादारदगी और उन्हें समय से स्कूलों में पंहुचने का अनुशासन देने के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि इस एप का डिजाइन इस प्रकार का है कि इससे उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही स्टाफ की गतिविधियों पर भी GPS के जरिये नजर रखी जा सकेगी। अगर कोई भी शिक्षक लगातार दो दिनों तक एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराएगा तो उसकी एक दिन की छुट्टी काट ली जाएगी।
इससे फील्ड डयूटी पर या काम से कही बाहर जाने वाले शिक्षकों पर भी उनकी दैनिक दिनचर्या के अनुसार निगाह रखी जा सकेगी। इस बीच विभाग ने शिक्षकों को स्कूलों में मान्य यूनीफार्म पहनना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि शैक्षणिक वातावरण के शिष्टाचार को बरकरार रखा जा सके।
इसके साथ ही अब कक्षा एक के बाद से सरकारी स्कूलों के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से भी शिक्षा दी जा सकेगी। शिक्षा के लिए मल्टीमीडिया टूल्स को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत ‘विद्या समीक्षा केन्द्र एप’ डिजीटल एप को बढ़ावा दिया जाएगा।
ये भी पढ़े :