टेक्नोलॉजी

वोडाफोन आइडिया की 5G सेवाओं का विस्तार, अब पटना और चंडीगढ़ में भी उपलब्ध – Utkal Mail

अमृत विचार। Vodafone Idea ने लंबे इंतजार के बाद अपनी 5G सर्विस को देश के कई शहरों में लांच करना शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अपनी सर्विस को पहले टेलीकॉम सर्किल को मुंबई में लांच किया था। इसके बाद कई और टेलीकॉम सर्किल में अपनी 5G सर्विस को एक्सपेंड करना शुरू कर दिया है। जिनमें बिहार, पंजाब, दिल्ली और कर्नाटक शामिल हैं।

दूरसंचाार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने चंडीगढ़ और पटना में 5जी सेवाएं शुरू करने की सोमवार को घोषणा की। इसके अलावा कंपनी की ओर से मई में दिल्ली और बेंगलुरु में शुरू करने की योजना है। 

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, मार्च में मुंबई में दूरसंचार कंपनी के 5जी की पेशकश के बाद इसका चंडीगढ़ और पटना में विस्तार किया गया। मुंबई में 70 प्रतिशत से अधिक पात्र उपयोगकर्ता नई सेवा का अनुभव कर रहे हैं।

कुल उपयोगकर्ताओं में इनकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है। वीआईएल ने कहा कि सोमवार से चंडीगढ़ और पटना में 5जी ‘डिवाइस’ का उपयोग करने वाले उसके ग्राहकों को यह सेवा उपलब्ध हो जाएगी। मई में इसे दिल्ली और बेंगलुरु में भी शुरू किया जाएगा।  

वहीं, विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ViL उपयोगकर्ता 299 रुपये से शुरू होने वाली योजनाओं पर असीमित 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं। वे स्ट्रीमिंग, गेमिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, तेज डाउनलोड और वास्तविक समय क्लाउड एक्सेस आदि के लिए 5जी का लाभ ले सकते हैं। यानी चाहे आप कम समय के लिए रिचार्ज चाहते हो या लॉन्ग टर्म आपको हर तरह का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा वि 5G जिओ एयरटेल की तरह 2GB या फिर उससे ज्यादा डेली डाटा प्लान्स लेने की शर्त भी नहीं रखता है। इसमें आपको १गब डेली डाटा से ही अनलिमिटेड 5Gमिलना शुरू हो जाता है।  
    
ये भी पढ़े: भारत में विकसित होगा स्वदेशी AI मॉड्यूल कृत्रिम मेधा मंच, आईटी मंत्री ने की सर्वम AI के चयन घोषणा

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button