खेल

गौरव ने जड़ा आतिशी शतक, पंजाब एंड हरियाणा बनी चैंपियन – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: पंजाब एंड हरियाणा की टीम ने 36वीं ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रविवार को सेठ एआर जयपुरिया मैदान पर खेले गये फाइनल में विजेता टीम ने सुप्रीम कोर्ट की टीम को 126 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब एंड हरियाणा ने 35 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर टांगा। 

मैन ऑफ द मैच गौरव ने आतिशी शतक लगाया। उन्होंने 78 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के की बदौलत 124 रनों की पारी खेली। राजबीर ने 50 और शिवम ने 54 रन बनाए। जवाब में सुप्रीम कोर्ट की टीम 18.4 ओवर में 199 रनों के योग पर सिमट गई। करणवीर ने सबसे अधिक 49 रन बनाये। पंजाब एंड हरियाणा की ओर से अमन ने 5 और आईपी मदन ने 3 विकेट लिए। इसके बाद खेले गए एक अन्य मैच में लखनऊ एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई हाईकोर्ट की टीम को 74 रनों से हरा दिया। सबसे अधिक छक्के लगाने के लिए गौरव को स्व. एनडी खत्री अवार्ड दिया गया। बेस्ट कैच के लिए ध्रुनिल को सम्मानित किया गया। करणवीर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और गौरव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया।

यह भी पढ़ेः  NTA बदल रहा अपना एग्जाम पैटर्न, पायलट प्रोजेक्ट की होगी शुरूआत, जाने क्या कुछ है नया


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button