टाटा पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 1,141 करोड़ रुपये – Utkal Mail
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 883.54 करोड़ रुपये था। टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,484.71 करोड़ रुपये हो गई।
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1,140.97 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 883.54 करोड़ रुपये था।
टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,484.71 करोड़ रुपये हो गई।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 14,638.78 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने एक बयान में कहा कि इस बेहतर प्रदर्शन का कारण प्रभावी रणनीति, परिचालन दक्षता और प्रतिबद्ध कार्यबल है।
टाटा पावर की कुल स्थापित क्षमता 14,319 मेगावाट है। इसमें अनुषंगी इकाइयों और संयुक्त रूप से नियंत्रित इकाइयों की स्थापित क्षमता शामिल है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़