Urfi Javed के पुराने ऑडिशन Video ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें, देखें वीडियो – Utkal Mail
Urfi Javed Video: Urfi Javed के पुराने ऑडिशन Video ने इंटरनेट पर मचाई खलबली, लुक देख फटी रह जाएंगी आंखें, देखें वीडियो,सोशल मीडिया पर अक्सर अपने अतरंगी फैशन और हॉटनेस से लोगो की नींदे उड़ाने वाली हसीना उर्फी जावेद का इन दिनों एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है, जिसे देख लोग गहरी सोच में पड़ गए हैं. और इस वीडियो को देख ऐसा समझ रहे है की उनकी आँखे धोखा खा रही है.आइये आपको भी करवाते है उर्फी के इस अवतार का दीदार। ….
Urfi Javed का नया लुक सबको कर रहा हैरान
बता दे की अतरंगी फैशन की क्वीन उर्फी जावेद अक्सर अपने हॉट और ग्लैमरस लुक से लोगो की दिलो पर राज़ करती रहती है, लेकिन उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उर्फी जावेद का चेहरा लाख कोशिश के बाद भी पहचान में नहीं आ रहा है. उर्फी का यह लुक देख लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह वही अतरंगी फैशन की क्वीन है. क्योकि पहले की अपेक्षा काफी बदल गया है उर्फी का लुक।
यह भी पढ़े: Creta की नींदे हराम करने आ रही है Mahindra की यह तूफानी कार, धाकड़ इंजन और स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी
करियर के शुरुआती दिनों का पोस्ट किया वीडियो
उर्फी जावेद ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक वीडियो पोस्ट किया था. साथ ही उर्फी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- ‘यह मेरे तीसरे या चौथे ऑडिशन का वीडियो है, मुंबई के पहले हफ्ते का.’ यह वीडियो अब जमकर हो रहा वायरल।
क्रीम कलर का कुर्ता में काफी अलग लग रही उर्फी
इस वीडियो में उर्फी जावेद क्रीम कलर का कुर्ता पहने फुल एक्सप्रेशन्स के साथ कहती दिख रही हैं- ‘मुझ जैसी चीज जब गली में बाहर निकलेगी तो लड़के तो घूरेंगे ही ना…आंखें थोड़े बंद कर लेंगे….’ लेकिन उर्फी ने पुराने ऑडिशन का वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है. हालांकि उर्फी का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े: स्वर्ग की अप्सरा सी खूबसूरत है चंपक चाचा की धर्मपत्नी, हॉटनेस के आगे बबिता जी भी है फ़ैल, देखें तस्वीरें
उर्फी को पहचान ही नहीं पा रहे लोग
उर्फी जावेद का इस वीडियो में चेहरा देख लोगों को कतई अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. कुछ लोग तो वीडियो में दिख रही उर्फी को पहचान ही नहीं पा रहे और कोई दूसरी लड़की समझकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. तो कुछ लोग उर्फी को पहचान गए हैं और उनके पुराने लुक्स की तारीफें कर रहे हैं.
उर्फी जावेद का एक्टिंग करियर
उर्फी जावेद ने अपना एक्टिंग करियर बड़े भैया की दुल्हन सीरियल से शुरू किया था. इसके बाद हसीना ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में हिस्सा लिया, लेकिन वह पहले ही हफ्ते में शो से बाहर हो गई थीं. फिर उर्फी जावेद ने बोल्ड और अतरंगी आउटफिट्स से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. कहा जा रहा है की उर्फी जावेद बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं.