लखनऊ मंडल का तकनीकी नवाचार की दिशा में अहम कदम, QR आधारित डिजिटल कार्य पुस्तिका की शुरुआत – Utkal Mail

अमृत विचार, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने तकनीकी नवाचार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए परिचालन विभाग के फील्ड स्टाफ के लिए क्यूआर कोड आधारित सेफ्टी लिटरेचर और स्टेशन मास्टर्स के लिए डिजिटल कार्य पुस्तिका की शुरुआत की है। इस डिजिटल सेफ्टी लिटरेचर में नियम पुस्तिका, परिपत्र, संयुक्त प्रक्रिया आदेश तथा स्टेशन वर्किंग रूल डायग्राम जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।
यह सुविधा फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को किसी सभी समय त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने में सहायक होगी, जिससे कार्य निष्पादन में दक्षता बढ़ेगी और ट्रेन संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि डिजिटल सेफ्टी डॉक्यूमेंट्स की यह व्यवस्था न केवल कर्मचारियों को अपडेटेड और सशक्त बनाएगी, बल्कि रेल के सुरक्षित, संरक्षित एवं कुशल परिचालन के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक नई दिशा प्रदान करेगी।
ये भी पढ़े : GST टीम की छापेमारी पर हंगामा, गिराए शटर- व्यापारियों का आरोप टीम ने की अभद्रता, ज्वाइंट कमिश्नर से की गयी लिखित शिकायत