खेल

State Level Senior Women Hockey Championship : लखनऊ व बिजनौर का मैच टाई,रेलवे ने मऊ को दी शिकस्त – Utkal Mail

Pratapgarh, Amrit Vichar : खेल निदेशालय के तत्वावधान में बुधवार से शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ।शुभारंभ सदर विधायक,डीएम व एसपी ने किया। उद्घाटन मैच में लखनऊ और बिजनौर की टीमें 1-1 गोल के साथ बराबरी पर रहीं। लखनऊ से अपराजिता सिंह जबकि  बिजनौर से शिवानी ने गोल किया।

दूसरे मैच उत्तर-पूर्व रेलवे और मऊ की टीम बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में उत्तर-पूर्व रेलवे ने काजल के चार, रीतू के दो और कोमल साहनी के तीन गोल की मदद से मऊ को शिकस्त दी। तीसरे मैच में लखनऊ छात्रावास ने गोरखपुर को हराया। लखनऊ छात्रावास की शोभा ने 02,श्रद्धा व मान्या ने 01-01गोल किये। गोरखपुर छात्रावास के लिए मात्र एक गोल पलक कुमारी ने किया। चौथे मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने अयोध्या को हराया। गोरखपुर के खिलाड़ियों ने 12 गोल किये। रश्मि पटेल ने चार गोल किए।

जबकि अयोध्या से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सकी। पांचवां मुकाबला लखनऊ और वाराणसी के बीच हुआ। जिसमें लखनऊ ने 8-0 से वाराणसी को हराया। पीतांबरी ने चार गोल दागे। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य,डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी डा.अनिल कुमार, एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। खुर्शीद अली, जसीम,अब्दुल,आशा,कवि, शबनम,मधु,श्रेया,मेराज, रश्मि सिंह निर्णायक रहे। जिला क्रीड़ाधिकारी पूनतलता राज ने अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। संचालन क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कुश्ती संघ के सचिव जय बहादुर,पूर्व अंतरराष्ट्रीय चयनकर्ता वॉलीबॉल डॉ.राम शिरोमणि सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, हैंडबॉल प्रशिक्षक सचिन शुक्ल, बुद्ध प्रकाश,दुर्गेश तिवारी आदि रहे।

यह भी पढ़ें- अपराधियों के पैरों की जंजीर बनेगी नाकाबंदी योजना : अपराध करके जिला पार करना अब न होगा आसान ऐसे बरती जाएगी सर्तकता


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button