खेल
मंजू और राम बाबू को 35 किमी पैदल चाल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता कांस्य पदक – Utkal Mail
हांगझोउ। भारत के पैदल चाल खिलाड़ियों मंजू रानी और राम बाबू ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों की 35 किमी पैदल चाल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। राम बाबू चौथे जबकि मंजू छठे स्थान पर रहीं। दोनों ने कुल तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक जीता। भारत की यह जोड़ी चीन और जापान से पीछे रही जिन्होंने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते।
ये भी पढ़ें: मैंने बीआरएस के बारे में जो कहा था, प्रधानमंत्री ने आज खुलकर स्वीकार कर लिया: राहुल गांधी