खेल

Asia Cup पर BCCI का बड़ा फैसला, भारत-पाक तनाव के चलते एशियाई क्रिकेट में नहीं लेगा भाग  – Utkal Mail

अमृत विचार। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते भारतीय टीम एशियाई क्रिकेट परिषद ACC के सभी आयोजन से दूर रहेगा। इसमें हिस्सा नहीं लेगा।  

बता दें कि यह फैसला पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का सहयोग या फिर साथ में किसी भी आयोजन में एक मंच पर हिस्सा लेने के विरोध में लिया गया है। बक्सी से मिली जानकारी के अनुसार, ‘भारतीय टीम ऐसे किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी जिसका आयोजन पाकिस्तान प्रायोजित हो। यह देश की भावना है ACC को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में सूचित कर दिया गया है और उनके आयोजनों में भविष्य की भागीदारी भी नहीं होगी।  

अगले महीने श्रीलंका में होने वाले Women’s Emerging Teams Asia Cup और सितंबर में Biennial Men’s Asia कप का हिस्सा भारत नहीं होगा वर्तमान में ACC का नेतृत्व पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं , जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भी अध्यक्ष हैं। 

भारत के बिना एशिया कप करना संभव नहीं 

भारत के बिना Asia कप का आयोजन संभव नहीं होगा क्योकि international cricket events के ज्यादातर प्रायोजक भारत से हैं इसके अलावा, भारत पाकिस्तान मुकाबले के बिना भी ब्रॉडकास्टर को एशिया कप में कोई भी दिलचस्पी नहीं होगी साल 2024 में अधिकतर 170 मिलियन डॉलर 8 सालों के लिए sony pictures networks इंडिया ने ही लिए थे। अगर टूर्नामेंट के इस संस्करण में कोई बाधा आती हैं तो इस डील पर फिर से सोच विचार करना होगा। 

ACCके पांच पूर्ण सदस्य हैं जिनमे भारत पाकिस्तान बांग्लादेश श्री लंका और अफगनिस्तान शामिल हैं साथ ही प्रसारण के राजस्व का १५ प्रतिशत ये सभी देश प्राप्त करते हैं जबकि बाकि बचा हुआ पैसा  Associates और Affiliates के बीच वितरित किया जाता है साल 2023 एशिया कप संस्करण भारत पाकिस्तान पर ही प्रभावित था और पीसीबी के लिए यह टूर्नामेंट निराशाजनक था क्योंकि पाकिस्तान को इसमें हार का सामना करना पड़ा था और बहरत ने कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ यह मुकाबला जीत लिया था। 

उसके बाद साल 2024 में भी यह दोहराया गया जब पाकिस्तान के द्वारा इस चैंपियन ट्रोपी आयोजित कराई गयी भारत ने यहाँ भी हाइब्रिड मॉडल को तव्वजो देते हुए मुकाबले को दुबई में आयोजित करवा दिया। और फाइनल में पहुंचने और कप को अपने नाम किया, मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान फिर से इस मौके से चूक गया। ACC का गठन साल 1983 में उपमहाद्वीप में क्रिकेट को विकसित करने और विश्व क्रिकेट में एक शक्तिशाली खेल बनाने के लिए किया गया था इससे पहले जय शाह 2024 में ICC के चैयरमेन बन चुके हैं वह इससे पहले ACC के अष्यक्ष थे।

ये भी पढ़े :  ‘गिल, पंत या बुमराह, कौन है बेहतर विकल्प’, भारतीय कप्तानी की पोस्ट के लिए शास्त्री का खुलासा


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button