Asian Games Hangzhou 2023 : एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, मिक्स्ड डबल्स में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक – Utkal Mail
हांगझोऊ। एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टेनिस में मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड हासिल कर लिया है। फाइनल में रोहन-ऋतुजा ने पहली वरीयता हासिल चीनी ताइपे के लियांग एन शुओ और त्सुंग हाओ हुआंग को 2-6, 6-3, 10-4 (सुपर टाईब्रेक) से हराया। भारत का मौजूदा एशियन गेम्स में यह 9वां गोल्ड मेडल रहा।
𝙂𝙊𝙇𝘿 𝙄𝙏 𝙄𝙎!🥇🌟
🇮🇳 mixed doubles duo, @RutujaBhosale12 and #TOPSchemeAthlete @rohanbopanna have clinched GOLD, showcasing their unmatched talent and teamwork on the world stage. 🏆🎾
Let’s applaud their remarkable victory at the #AsianGames2022 with pride and passion!… pic.twitter.com/kpZs1JcLq4
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
———-
ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : शूटिंंग टीम के बाद अब मुक्केबाज बरसाएंगे मेडल्स, पेरिस ओलंपिक का टिकट किया पक्का