खेल

Border-Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दूसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे – Utkal Mail

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैच को देखने के लिए लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक यहां के ऑप्टस स्टेडियम में पहुंचे। इस टेस्ट मैच का शुरुआती दिन 17 विकेट गिरे और यह पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। 

भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाजों को 67 रन तक चलता कर दिया था। दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और लोकेश राहुल (नाबाद 62) ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को 218 रन तक पहुंचा दिया। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ ‘एनआरएमए इंश्योरेंस वेस्ट टेस्ट’ मैच के लिए आज 32,368 की संख्या में दर्शकों का स्टेडियम पहुंचना पर्थ में टेस्ट क्रिकेट के किसी भी दिन का एक रिकॉर्ड है। शुरुआती दो दिनों में कुल उपस्थिति 63,670 दर्शकों की रही है।’’ 

इस मैच में अभी तीन दिन बचे है और ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया’ में किसी टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या टूटने की काफी संभावना है। मौजूदा रिकॉर्ड 1,03,440 है, जो 2006-07 में ‘वाका’ स्टेडियम में में एशेज टेस्ट के दौरान बनाया गया था।

इस संख्या को पीछे छोड़ने के लिए अगले तीन दिनों में 39,771 दर्शकों की जरूरत है। टेस्ट के पहले दिन भी रिकॉर्ड 31,302 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, जिसने 2017 एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ‘वाका’ में हासिल किए गए एक दिन के रिकॉर्ड 22,178 संख्या को पीछे छोड़ दिया था। 

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button