Pati patni joke: पति सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है, पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा पति का जवाब पढ़ नहीं रुकेंगी हसी… – Utkal Mail
Pati patni joke: पति सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है, पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा पति का जवाब पढ़ नहीं रुकेंगी हसी…आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा, आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने का सिलसिला…
Pati patni joke: पति सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है, पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा पति का जवाब पढ़ नहीं रुकेंगी हसी…
यह भी पढ़े : – Optical Illusion: आपको लगता है आप भी हो जीनियस तो 3 सेकंड में खोज दिखाओ तस्वीर में उड़ती हुई चिड़िया, 99% लोग ढूंढने में हुए फेल…
पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं…….

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: चलते फिरते कूलर गाड़ी का अतरंगी जुगाड़ देख हैरान हो जाओगे आप, देखिये वायरल वीडियो
खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर संता बोला…
संता- क्या आप मुझे शादी करेंगी?
खूबसूरत लड़की ने जोरदार थप्पड़ संता के मुंह पर दे मारा।
संता- कमाल है, मैं शादी के लिए बोल रहा हूं आप थप्पड़ मार रही हैं।
खूबसूरत लड़की- यह देख रही हूं कि शादी के बाद पीटूंगी तो कुछ कहोगे तो नहीं।
संता बेहोश

पत्नी- सुनो जी सोमवार को बाजार
मंगल को होटल प्रोग्राम,
बुध को घूमने जाएंगे।
गुरुवार रेस्टोरेंट,
शुक्रवार मूवी देखेंगे,
शनिवार को पिकनिक..
पति- जरूर…और रविवार को मंदिर जाएंगे।
पत्नी-क्यों ?
पति- कटोरा लेकर भीख मांगने।

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ।
पप्पू- आम, केला, अमरूद।
टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ।
पप्पू- एक दर्जन केले।