मनोरंजन

हुस्न की मलिका लगती है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी, हॉटनेस और फिटनेस के सामने माधुरी और ऐश्वर्या भी फ़ैल, देखे तस्वीरें – Utkal Mail


हुस्न की मलिका लगती है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी, हॉटनेस और फिटनेस के सामने माधुरी और ऐश्वर्या भी फ़ैल, देखे तस्वीरें साल 1993 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड कहे जाने वाले दाऊद इब्राहिम की तलाश इंडिया को कई सालों से रही है. ऐसा माना जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पाकिस्तान में छिपा है. ये भी कहा जाता है कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई डॉन की मदद कर रही है. एक समय था जब दाऊद का बॉलीवुड पर खासा दबदबा था. गुलशन कुमार की मौत के पीछे भी दाऊद का ही नाम आया. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का कथित तौर पर अफेयर भी इस डॉन से रहा है. हाल ही में दाऊद इब्राहिम को लेकर खबर आई कि डॉन को कराची में जहर दिया गया है, जिसके बाद से उनका वहां इलाज चल रहा है. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक तौर से कहीं पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़े- XUV 700 की डिमांड कम कर देगी Toyota की लक्ज़री SUV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

दाऊद इब्राहिम की बेटी खूबसूरती में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात

बॉलीवुड पर अपना दबदबा रख चुके दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिनकी शादी की तस्वीरें जब सामने आई थी तो लोगों के होश उड़ गए थे. दाऊद इब्राहिम की पत्नी का नाम महजबीं उर्फ जुबीना जरीना है. दाऊद के बेटे का नाम मोइन इब्राहिम जबकि बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी का नाम माहरीन है. माहरुख की शादी पाकिस्तान के एक्स क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है.

यह भी पढ़े- Creta की हेकड़ी निकाल देगा Blackbird का प्रीमियम लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

देखे वायरल तस्वीरें

image 1881

जुनैद और माहरुख का निकाह साल 2006 में हुआ था. इसी साल माहरुख का वलीमा दुबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया था. शादी के दौरान की माहरुख की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें वो ऊपर से नीचे तक गहनों से लदी हुई दिखी थीं. उनकी खूबसूरत तस्वीरें काफी वायरल हुईं. खबरों के अनुसार माहरुख और उनके पति जुनैद एक बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. दाऊद ने भी अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बेटी और दामाद के नाम कर दिया है.


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button