Seema Bhabhi Joke: सीमा भाभी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो देवर कल एक न्यूज चैनल के एंकर… – Utkal Mail
Seema Bhabhi Joke: सीमा भाभी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो देवर कल एक न्यूज चैनल के एंकर…आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास में हसी मजाक करने का समय नहीं होता है पर सेहत को सही रखने के लिए हसना काफी जरुरी होता है इसीलिए हम आपको सेहत का ध्यान रखने हुए आपके लिए लेकर आये है एक से बढ़ कर एक मजेदार चुटकुले तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने का सिलसिला…
Seema Bhabhi Joke: सीमा भाभी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो देवर कल एक न्यूज चैनल के एंकर…
यह भी पढ़े : – Creta की धज्जिया उड़ा देंगी Tata की तूफानी गाड़ी, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, जाने कीमत
सीमा भाभी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं।
देवर की बात सुनकर सीमा भाभी जोर- जोर से हंसने लगी।

यह भी पढ़े : – iphone को फटकार लगाने आया Vivo G2 Smartphone, रॉयल कैमरे के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जाने कीमत
संता- आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता- फिर ?
संता- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया। ….. साला हमसे पंगा

पत्नी ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
पत्नी खुश होकर अपने पति से बोली-
मुझे 500 रुपये दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी।
पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो।

विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया।
रिश्तेदार- ऐसा क्यों?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
“दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले”

भिखारी- कुछ खाने को दे दो बाबा..!
आदमी- बाबा कल की रोटी खा लोगे..?
भिखारी : हाँ खा लूँगा..
आदमी: तो कल आना….



