मनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हे बेबी’ की ये क्यूट बच्ची अब दिखती है बेहद खूबसूरत, वायरल तस्वीरें बना देगी आपको दीवाना – Utkal Mail


अक्षय कुमार की फिल्म ‘हे बेबी’ की ये क्यूट बच्ची अब दिखती है बेहद खूबसूरत, वायरल तस्वीरें बना देगी आपको दीवाना अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, विद्या बालन और बोमन ईरानी की साल 2007 में आई फिल्म हे बेबी तो आपको याद ही होगी, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान ने स्पेशल कैमियो किया था. वहीं अमृता अरोड़ा, आर्ती छाड़बा, पायल रोहातगी और सेलिना जेटली ने कैमियो किया था. लेकिन इस फिल्म में जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी थी. वह थी छोटी क्यूट बेबी एंजल, जिसके इर्द गिर्द आरुश मेहरा, अली और ईशा की कहानी टिकी थी. इस पूरी फिल्म में एंजल का बखूबी रोल निभाकर एक्ट्रेस जुआना संघवी ने सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन अब जुआना 19 साल की खूबसूरत लड़की हैं, जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं

यह भी पढ़े- मात्र 6 में लांच हुई सबसे शानदार SUV, प्रीमियम फीचर्स और मक्खन जैसे लुक के साथ साथ Punch से 2 कदम आगे

जुआना संघवी की वायरल तस्वीरों ने मचाया तहलका

22 मार्च 2004 में कोटा राजस्थान में जन्मी जुआना संघवी ने सिर्फ एक फिल्म हे बेबी में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वहीं अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें दोस्तों और पेरेंट्स के साथ देखा जा सकता है. ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रैस पहने जुआना कैमरे को पोज देती हुई नजर आ रही है. वहीं उनके चेहरे की स्टाइल पहले जैसी ही बरकरार है.

यह भी पढ़े- Ertiga का दबदबा खतम करेगी Renault की सस्ती 7- सीटर MPV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत 

जुआना संघवी की वायरल तस्वीरों पर आ रहे धुआँधार कमेंट

image 884

कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस को दोस्तों संग पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं इन तस्वीरों को शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि वह आज भी उतनी ही क्यूट हैं. गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ये मल्टी स्टारर फिल्म 30 से 31 करोड़ के बजट में बनी थीं, जिसने 83 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं यह बॉक्स ऑफिस पर बजट की दोगुनी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button