Oppo का बिस्कुट मुरा देंगा Lava का ये स्टैंडर्ड लुक स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स और कीमत – Utkal Mail

Oppo का बिस्कुट मुरा देंगा Lava का ये स्टैंडर्ड लुक स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स और कीमत Lava स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने शानदार फ़ोन के लिए जानी जाती जो आये दिन अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम लुक और शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करते रहती है, ऐसे में यदि आप फ़ोन खरीदने की सोच रहे हो तो Lava Yuva 3 Smartphone आपके लिए बेहतर विकल्प होगा, आईये जाने इस फ़ोन के फीचर्स के बारे में…
यह भी पढ़े : – महिंद्रा मराजो का धिंगाना मचा देंगी नई Toyota Innova Crysta, प्रीमियम फीचर्स के साथ में पॉवरफुल इंजन…
Lava Yuva 3 Smartphone के शानदार फीचर्स
Lava Yuva 3 Smartphone के तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको इस फ़ोन में फीचर्स के तौर पर 6.5-inch HD+ डिस्प्ले, 90Hz refresh rate के साथ देखने को मिल रहा है और साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए Octa-Core Unisoc T606 (2x A75 1.6GHz + 6x A55 1.6GHz) 12nm प्रोसेसर, Mali-G57 MC2 650MHz GPU के साथ लाया गया है।
यह भी पढ़े : – लड़कियों का दिल मचला देंगा Samsung का ये कंटाप लुक स्मार्टफोन, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ लक्जरी कैमरा क्वालिटी…
Lava Yuva 3 Smartphone की पॉवरफुल बैटरी
Lava Yuva 3 Smartphone की पॉवरफुल बैटरी के बारे में बात की जाए तो आपको इस फ़ोन में 18w चार्जिंग फीचर के साथ में 5000mAh बैटरी दी गयी है जो की पुरे दिन फ़ोन चलाने के लिए पर्याप्त है।
Lava Yuva 3 Smartphone का लक्जरी कैमरा
Lava Yuva 3 Smartphone की लक्जरी कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो आपको इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, LED Flash के साथ दिया गया है और सुन्दर सी सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Yuva 3 Smartphone की कीमत
Lava Yuva 3 Smartphone की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये स्मार्टफोन का LAVA Yuva 3 (Galaxy White, 128 GB) (4 GB RAM) स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर ₹7,999 रूपए की कीमत में उपलब्ध है जो की इस सेगमेंट में सबसे बेहतर माना जा रहा है।