jija Saali Joke: साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा… – Utkal Mail
jija Saali Joke: साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा…सोशल मीडिया पर आये दिन कई मजेदार चुटकुले वायरल होते नजर आते है जिसे पढ़ कर लोग खूब हसी के ठहाके लगाते है, आज हम भी आपके लिए ऐसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आये है जिसे पढ़कर आप हस हस कर लोट पोट हो जाओग…
साली- जीजा जी आप अगले जन्म में क्या बनोगे
जीजा जी -मैं तो चूहा बनूंगा !
साली -चूहा क्यों बनना चाहते हो
जीजाजी -क्योंकि तेरी बहन सिर्फ चूहों से डरती है।
यह बात पत्नी को चल गई पता फिर चार दिन से एक आंख से नहीं दिख रहा
यह भी पढ़े : – Desi jugaad: शख्स ने अनूठे जुगाड़ से बिना मेहनत के निकाला हैडपम्प से पानी, देखिये वायरल वीडियो…
एक अंकल ने सोनू से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
सोनू ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
यह भी पढ़े : – iphone की हेकड़ी निकालने आया OnePlus का चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, जाने स्टैंडर्ड फीचर्स और कैमरा…
एक आदमी खड़े खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था।
दूसरा आदमी पास जाकर बोला: भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
पप्पू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं।
तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे।
पप्पू- बेहोश