खेल

Kangana Ranaut Slapped : …तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग, CISF महिला के सपोर्ट में उतरे पहलवान बजरंग पूनिया – Utkal Mail

चंडीगढ़। अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को एक महिला सुरक्षकर्मी के थप्पड़ मारने की घटना पर पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर सवाल किया है कि जब महिला किसानों के लिए अनाप-शनाप बोला जा रहा था, तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग। अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गये। सरकारी जुल्म से किसान मारे गये, उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था, हुकूमत को! घटाएं उठती हैं बरसात होने लगती है… जब आंख भर के फ़लक को किसान देखता है।

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत जब गुरुवार को नयी दिल्ली जा रही थीं, तो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। वह कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दौरान दिये गये उस बयान से खफा थीं, जिसमें उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन पर बैठी बुजुर्ग महिलाओं पर सौ-सौ रुपये में बैठने का आरोप लगाया था। सीआईएसएफ जवान, जिन्हें निलंबित किया गया है और हिरासत में लिया गया है ने, कहा था कि किसान आंदोलन में उनकी माँ भी शामिल थीं। 

ये भी पढ़ें : गुस्सा था तो एयरपोर्ट से बाहर सिविल ड्रेस में दिखाती…कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर बोले मीका सिंह 

 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button