मनोरंजन
Bhabhi Funny Joke: भाभी क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो, देवर कल एक न्यूज चैनल के एंकर… – Utkal Mail
Bhabhi Funny Joke: भाभी क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो, देवर कल एक न्यूज चैनल के एंकर…आज कल हर कोई अपने काम काज में इतना ज्यादा वयस्थ होते है की किसी के पास में भी इतना समय नहीं होता है की वे शान्ति से दोस्तों के साथ बैठ कर गप्पे लड़ा सके और हसना सेहत के लिए बेहद जरुरी है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए आपके लिए ले आये मजेदार चुटकुले तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने का सिलसिला…
Bhabhi Funny Joke: भाभी क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो, देवर कल एक न्यूज चैनल के एंकर…
सीमा भाभी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं।
देवर की बात सुनकर सीमा भाभी जोर- जोर से हंसने लगी।
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad Tractor: शख्स ने महज 1 लाख से भी कम कीमत वाले सनेडो मिनी ट्रेक्टर का किया अविष्कार, देखे वायरल वीडियो
लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन
लड़की- और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार- बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं
अब तो कोई नहीं बची
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार- रहंम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है।

यह भी पढ़े : – जॉर्जिया के बाद अब इस बला सी खूबसूरत हसीना पर आया अरबाज खान का दिल, जानिए कौन है नई गर्लफ्रेंड?
लड़की दुकानदार से- आटा दे दीजिए भैया
दुकानदार- हमारे पास खुला है बेटा
लड़की- मुझे तो आशीर्वाद चाहिए था.
दुकानदार- सदा सुखी रहो बेटा…
दुकानदार की बात सुनकर लड़की पेट पकड़कर हंसने लगी।

चिंटू की भाभी काजू खा रही थीं।
चिंटू प्यार से बोला- भाभी जी, जरा मुझे भी टेस्ट करा दो।
भाभी ने एक काजू चिंटू के हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगीं।
चिंटू- बस एक ही काजू?
भाभी ने गुस्से में कहा- हां, बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है।