टेक्नोलॉजी

128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगी बढ़िया कैमरा क्वालिटी – Utkal Mail


128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ Vivo का शानदार स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगी बढ़िया कैमरा क्वालिटी। Vivo कंपनी ने अपने 5G प्रोडक्ट को ऊपर की तरफ ले जाते हुए अपना बेहतरीन स्मार्टफोन Vivo Y36 5G लॉन्च कर दिया है। Vivo Y36 स्मार्टफोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त बैटरी देखने को मिल जाती है। चलिए जानते है Vivo Y36 स्मार्टफ़ोन के बारे में।

यह भी पढ़े :- Punch के पुर्जे ढीले कर देंगी Maruti की लक्ज़री लुक कार, 30km बढ़िया माइलेज के साथ दनादन फीचर्स, देखे कीमत

Vivo Y36 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में

Display :- Vivo Y36 स्मार्टफोन में दिए जाने वाले अगर डिस्प्ले के बारे में आपको बताया जाये तो Vivo Y36 मोबाइल में 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.64 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है।

यह भी पढ़े :- Creta का कचुम्बर बना देंगी Maruti की प्रीमियम लुक SUV, शक्तिशाली इंजन के साथ अपडेटेड फीचर्स, देखे कीमत

image 2923

Processor :- Vivo Y36 स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में आपको बताया जाये तो वीवो मोबाइल में Snapdragon 680 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह Android 13 सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है।

Internal Storage :- Vivo Y36 स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज बताया जाये तो Vivo मोबाइल में आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते है।

image 2925

Vivo Y36 Smartphone अमेजिंग कैमरा क्वालिटी

Vivo Y36 स्मार्टफोन में अगर बात की जाये इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की तो Vivo Y36 स्मार्टफोन में शानदार कैमरा क्वालिटीमिलती है। वीवो स्मार्टफोन में 50 megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया गे है इसके सतह ही 2 megapixel का सेकेंडरी लेंस कैमरा मिलेगा। Vivo Y36 स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 megapixel का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेंगा।

Vivo Y36 Smartphone दमदार बैटरी और फ़ास्ट चार्जर

Vivo Y36 स्मार्टफोन के बैटरी पर एक नजर डाली जाये तो Vivo Y36 मोबाइल में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है। जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह आपकेVivo Y36 स्मार्टफोन को महज 45 मिनट में चार्ज कर सकता है।

image 2924

Vivo Y36 Smartphone कीमत

Vivo Y36 स्मार्टफोन के कीमत के बारे में अगर बात की जाये तो Vivo Y36 एक शानदार स्मार्टफोन साबित होगा। Vivo Y36 स्मार्टफोन की कीमत की देखी जाये तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये देखने को मिल जाएँगी।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button