एल्विश की लाइफस्टाइल जान चौंक जाएंगे आप, लाखों की कमाई…करोड़ों का घर और लग्जरी कारों का है कलेक्शन – Utkal Mail
नई दिल्ली। एल्विश यादव ने बिग बॉस OTT की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शॉ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की और धमाकेदार जीत हासिल की। गुरुग्राम के रहने वाले एल्विश यादव 24 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर स्टार बन गए हैं। एल्विश यादव को शॉ जीतने पर 25 लाख रुपए दिए गए।
लग्जरी लाइफ जीते हैं एल्विश
साल 2016 में एल्विश यादव ने यूट्यूब जर्नी शुरू की और आज उनके के पास लग्जरी कारें, करोड़ों का घर है। बिग बॉस में एल्विश यादव ने भले ही 25 लाख जीते हों, लेकिन उनकी संपत्ति और कमाई की बात करें तो लाखों-करो़ड़ों में खेलते हैं। एल्विश यादव के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है। अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों के लिए खूब चर्चा में रहते हैं।
एल्विश यादव के पास 1.40 करोड़ रुपए की Porsche 718 Boxster कार समेत करोड़ों का आलीशान घर है, जो कि सब उन्होंने यूट्यूब से कमाया है।
लग्जरी कार…आलीशान घर, लाखों की कमाई
एल्विश यादव का चार मंजिला आलीशान घर है, जिसकी कीमत 12 से करोड़ रुपए है। ये घर गुड़गांव के वजीराबाद में है, जोकि कुछ समय पहले ही एल्विश ने खरीदा था। एल्विश के पास Porsche 718 Boxster, Hyudai verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी कारें हैं। एल्विश यादव की लाखों की कमाई अलग-अलग सोर्स से करते हैं। एल्विश यादव की महीने की कमाई 10 से 15 लाख और नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ रुपए है।
सोशल मीडिया पर स्टार
एल्विश यादव के तीन अलग अलग चैनल हैं। तीनों चैनल पर मिलियन्स से फॉलोअर्स हैं। वह रोजाना अपडेट्स VLOG ‘Elvish Yadav Vlogs’पर शेयर करते हैं। Elvish Yadav पर शॉर्ट फिल्में डाली जाती हैं। साथ ही सेलेब्स की रोस्टिंग वीडियोज बनाते हैं। इन वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं। एल्विश के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Fighter के पहले मोशन पोस्टर से उठा पर्दा, जबरदस्त लुक में दिखे Deepika और Hrithik