करियर -कारोबार में होगी खूब कमाई! चाँद की कृपा करेंगी मालामाल आइये जानते किन राशियों के लिए शुभ घड़ी है आई – Utkal Mail

करियर -कारोबार में होगी खूब कमाई! चाँद की कृपा करेंगी मालामाल आइये जानते किन राशियों के लिए शुभ घड़ी है आई, ज्योतिष के अनुसार हर माह अपनी निश्चित समय पर कुछ ग्रह भ्रमंड करते हैं. सभी ग्रहों में चंद्र ग्रह सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है. बता दें कि एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में चंद्र देव को ढाई दिन का समय लगता है. अगर देखा जाये तो वृश्चिक राशि में विराजमान हैं और 9 जनवरी को धनु राशि में प्रवेश करेगें।चंद्र देव 09 जनवरी को रात 09 बजकर 11 मनट पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बता दें कि इस राशि में चंद्र देव 11 जनवरी तक विराजमान रहेंगे.
जैसा कि 9 जनवरी को साल की पहली मासिक शिवरात्रि है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.शिवरात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा का दिन होता है. ज्योतिष के अनुसार पौष माह की मासिक शिवरात्रि पर मन के कारक चंद्र देव राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ऐसे में इन 2 राशि वालों के जीवन पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. करियर और कारोबार में लोगों को मन मुताबिक सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. जानें इन राशि के बारे में।
ये भी पढ़े : पापा की परियो को लुभाने आया Vivo का धांसू स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक के साथ अमेजिंग कैमरा क्वालिटी, देखे फीचर्स
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा इस राशि के धन भाव में विराजमान होंगे. ऐस में इस भाव में रहने पर वृश्चिक राशि वालों की आय में बढ़ोतरी होगी. अचानक से धनलाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं. साथ ही, करियर और कारोबार में भी अकल्पनीय सफलता हाथ लगेगी. वृश्चिक राशि वालों को चंद्रमा राशि परिवर्तन बहुत लाभ दिलाएगा जान ले की आपलो ये आनेवाला समय किसी भी हल में गवाना नहीं नहीं है वहीं, इस राशि वालों को धन लाभ दिलाने और सक्षम बनाने में सहायता करेंगे।
ये भी पढ़े : इस शख्स ने चाय बनाने के लिए लगाया खुरापाती दिमाग जिसे देख उड़ गए अच्छे-अच्छे के होश, देखे वायरल वीडियो
मकर राशि
धनु में जब चन्द्रमा प्रवेश करेंगे तब मकर राशि के आय को बेहतर बनाएंगे। चंद्रमा के इस भाव में विराजमान रहने से जातक की आय में बढ़ोतरी होती है.9, 10, 11 तारीख को मकर राशि वालों की हर वो बिगड़े काम बनते नजर आ रहे हैं. रुका हुआ पैसा वापस भी मिलने की उम्मीद दिखाई पद रही है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक आपका समय शुभ शुरू होने जा रहा है इस समय को आप किसी भी क़ीमत में व्यर्थ मत जाने दीजियेगा कहते है न की समय का सदउपयोग इंसान को मालामाल बना देता है , तो इस समय तो हाथ से मत जाने दीजिये न जाने क्या लेकर आएगा आने वाला समय आप दोनों राशियों के लिए।