भारत
मुदग जुलूस की तैयारी बैठक
कुजंग (एन.पी.) जगतसिंहपुर जिले का प्रसिद्ध मंदिर गडकुजंग कुंजबिहारी मंदिर का श्रीक्षेत्र धाम पुरी से घनिष्ठ संबंध है!
कलापाहाड की हिल्स पर हमले के दौरान। बिसर मोहंती द्वारा जगन्नाथकी नाभि ब्रम्ह यहाँ 7 वर्ष रहे !
बिसार मोहंती के बलिदान को याद करने के लिए
सरोज कुमार नाईक द्वारा समन्वित श्रीजन्नाथ चेतना संरक्षण अभियान की ओर से खगोलशास्त्री डॉ. अरुण कुमार पाणि की अध्यक्षता में मुदग जुलूस के लिए मंदिर परिसर में तैयारी बैठक आयोजित की गई है! गडकुजंग मंदिर के पूर्व मंत्री एवं ठाकुरराजा डॉ. दामोदर राउत, मंदिर प्रबंधक राजेंद्र बेहरा, डॉ. धृतिधर दास, ओकील मंजुलता राउत, गीता दास, अरुण बेहरा, सरपंच प्रतिनिधि यदुनाथ खटुआ, पूर्व सरपंच संपदा बारिक, विश्नचरण प्रधान, देवेंद्र राउत, सुरेश स्वाईं सहदेव पात्र, सत्यरंजन परिडा, श्रद्धांजलि महापात्र, भोलानाथ स्वाईं, सैकड़ों प्रमुख लोगों ने इस तरह के प्रयास के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए! अभियान की ओर से डॉ. अरुण कुमार पाणि ने मीडिया को जानकारी दी है कि 16 तारीख को पुरी में इस तरह की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया है.