भारत
MP Election Result 2023:-झाबुआ जिले के सबसे तेज और सटीक नतीजे सिर्फ प्रदेश तक की न्यूज़ के साथ – Utkal Mail
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र, क्रमांक 193 की बात की जाये तो यहा पर 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए है। झाबुआ विधानसभा सीट पर कुल 65.61% वोट पड़े। इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 66.78% थी, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 64.46% थी। इन चुनावों में प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने भानू भूरिया को चुनावी मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस ने डॉ. विक्रांत भूरिया को चुनावी मैदान में उतारा है।
झाबुआ विधानसभा में कौन कितने वोट से आगे चल रहा है :-
विधानसभा जिले से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विक्रांत भूरिया 69282 वोट मिले और3470 वोट से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विक्रांत भूरिया -69282
झाबुआ विधानसभा बीजेपी भानू भूरिया -65812