भारत

Business Idea : दिन की होंगी मोटी कमाई इस बिजनेस को करने पर, जाने क्या है बिजनेस हर महीने आएंगे हजारो रुपये! – Utkal Mail


दिन की होंगी मोटी कमाई इस बिजनेस को करने पर, जाने क्या है बिजनेस हर महीने आएंगे हजारो रुपये! आज हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। जिसके लिए एक नहीं बल्कि 4 आय के स्त्रोत तलाशता है। ऐसे में यदि आप भी आय के नए साधन तलाश रहे हैं तो हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे बेहद कम लागत से आप शुरू कर सकते हैं।

Business Idea खुबानी तेल

यह भी पढ़े :-OnePlus का जबरदत 5G स्मार्टफोन धूल मे मिल देंगा iphone का स्मार्टफोन, देखे धाकड़ फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी के साथ कितनी होंगी कीमत!

अगर आप भी अपना कुछ काम करने का सोच रहे है तो वह बिजनेस आपको बहुत ही कम पेसो मे शुरू कर सकते है, जिस बिजनेस की हम बात कर रहे है वह खुबानी तेल का बिजनेस है। जिसकी एक यूनिट आप लगा सकते हैं। इससे आपकी मोटी कमाई शुरू हो जाएगी। क्योंकि इन दिनों बाजार में हर्बन प्रोडक्ट की मांग खूब है। फार्मा इंडस्ट्री में तो इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आप एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। खुबानी ऑयल को खुबानी कर्नेल ऑयल भी कहा जाता है। जो बिना खुशबू वाला तेल होता है। जिसे खुबानी के बीज अथवा कर्नेल से बनाया जाता है।

खुबानी कर्नेल आयॅल का उपयोग

image 1851

इस तेल का हम बहुत से रूप मे उपयोग करते है, क्युकी यह तेल बेहद हल्का होता हैं जिसे दुनिया के कई हिस्सो में खाने में भी उपयोग किया जाता है। खुबानी कर्नेल आयॅल की दो अलग किस्में है। पहला इन तेलो का उपयोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में किया जाता है। जबकि दूसरा खाना बनाने में उपयोग होता है।

खुबानी कर्नेल आयॅल का बिजनेस करने के लिए लागत

यह भी पढ़े :-लड़कियों के दिलों पर छा रहा है Oppo का 5G स्मार्टफोन, स्टोरेज के साथ धांसू कैमरा, देखे कितनी होंगी कीमत!

image 1852

अगर आप अपने स्तर पर अपना खुद का व्यवसाय करने का सोच रहे है, है तो आप इसे अपने बजट मे कर सकते है, इसलिए आप इसे 2 लाख में शुरू कर सकते है। जबकि अन्य पैसा आप लोन ले सकते हैं। इस यूनिट को लगाने के लिए खुद की जमीन अथवा किराए की जगह होनी जरूरी है। यूनिट लगाने पर प्लांट एंड मशीनरी पर 5 लाख रुपये, फर्नीचर एंड फिक्सर्स पर डेढ़ लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल के लिए 4 लाख 29 हजार रुपये की जरूरत होगी।

खुबानी कर्नेल आयॅल का बिजनेस मे मुनाफा

image 1853

दिन की होंगी मोटी कमाई इस बिजनेस को करने पर, खुबानी कर्नेल आयॅल का बिजनेस मे मुनाफा बताते चले कि इस तेल में विटामिन ई के अलावा कई अन्य विटामिलन के तत्व पा जाते हैं। इस तेल का उपयोग ज्यादातर मालिश में किया जाता है। रिपोर्ट की माने तो इस बिजनेस को शुरू करके महीने के 70 से 80 हजार रूपए आराम से कमाए जा सकते है। तो वहीं जैसे-जैसे आपका बिजनेस ग्रो करेगा, ठीक उसी प्रकार आपकी इनकम भी बढ़ेगी। बताते चले कि सेहत के लिए खुबानी का तेल सबसे बेस्ट माना जाता है। यह बालो के लिए भी शानदार होता है। यह तेल बालों में लगाने से बाल मजबूत व लम्बे होते हैं।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button